सुदीप पाण्डेय नजर आएँगे ‘सिपाही ‘ की भूमिका में

SudipPandey-Sipahi
भोजपुरी फिल्मो के हीरो सुदीप पाण्डेय को अब तक दर्शको ने परदे पर कई रूप में देखा है पर अब बहुत जल्द सुदीप एक गंभीर सिपाही का किरदार निभाने जा रहे है. एक ऐसा सिपाही जो अपने देश के लिए अपनी जान देने के लिए भी नहीं सोचता और जो अपने देशवासियो के हित के लिए हमेशा तैयार रहे.

सुदीप पाण्डेय अपने इस किरदार से काफी खुश हैं और इस फिल्म को लेकर काफी गंभीर भी है. चाहते हैं कि इस फिल्म में एक ईमानदार ,गंभीर और अच्छा सिपाही की भूमिका अच्छी तरह से निभा पाये इसके लिए उन्होंने अभी से तैयारी शुरु कर दी है. सुदीप अपने दर्शको से बेहद प्यार करते है और वह हमेशा यही चाहते है कि जब दर्शक उन्हें परदे पर देखे तो उनके किरदार को पसंद करे और तारीफ करे.

श्री सागर एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनने जा रही फिल्म ‘सिपाही ‘ का निर्देशन और निर्माण संजय त्रिपाठी कर रहे है और इस फिल्म की शूटिंग ७ अक्टूबर से बनारस में की जाएगी .इस फिल्म में सुदीप पाण्डेय के साथ रीतु पाण्डेय,अजय कुमार यादव,लव कुमार और कई कलाकार नजर आएँगे .

सुदीप पाण्डेय की कई फिल्मे प्रदर्शन के लिए बनकर तैयार है जिनमे ‘बहिनिया ‘ प्यार में’ ”बलिस्टर ‘,बलवा ‘,धरती के बेटा’ ‘पारो पटनावली’ शामिल है.और बहुत जल्द सुदीप एक फिल्म प्रोडूस करने वाले है जिसकी तैयारी वह जोरो-शोरो से कर रहे है.और जहा तक बात है फिल्म ‘सिपाही’ में उनके किरदार की तो हमे पूरी उम्मीद है की दर्शक उनके इस नए किरदार को बेहद पसंद करेंगे.


(संजयभूषण पटियाला)

0 Comments

🤖 अंजोरिया में ChatGPT के सहयोग

अंजोरिया पर कुछ तकनीकी, लेखन आ सुझाव में ChatGPT के मदद लिहल गइल बा – ई OpenAI के एगो उन्नत भाषा मॉडल ह, जवन विचार, अनुवाद, लेख-संरचना आ रचनात्मकता में मददगार साबित भइल बा।

🌐 ChatGPT से खुद बातचीत करीं – आ देखीं ई कइसे रउरो रचना में मदद कर सकेला।