बिहार में “एक लैला तीन छैला” का सुपर हिट छठवाँ सप्ताह

EkLailaTeenChhaila-poster4
भोजपुरी फिल्म “एक लैला तीन छैला” शानदार सफलता के साथ सुपर हिट छठवाँ सप्ताह का परचम बिहार के सिनेमाघरों में लहरा रही है. बिहार और झारखण्ड तथा मुम्बई, गुजरात के सिनेमाघरों में इस फिल्म का प्रदर्शन किया गया है.

बिहार और झारखण्ड में रेनू विजय फिल्म वितरण कम्पनी द्वारा प्रदर्शित इस फिल्म का पहले दिन से ही सभी शो हाउसफुल जा रहा है. दर्शकों को यह फिल्म काफी पसंद आ रही है. रानी चटर्जी की त्रिकोणीय प्रेम कहानी के साथही हरेक टिकट के साथ मिलने वाला लक्की ड्रा कूपन दर्शकों को खींच रहा है.

निर्माता हैं सन आॅफ मल्लाह मुकेश सहनी तथा निर्देशक शाद कुमार.

मुख्य भूमिकाओं में रानी चटर्जी, अरविन्द अकेला ’कल्लू’, राकेश मिश्रा, धर्मेश मिश्रा, राजू श्रेष्ठा, के के गोस्वामी, सी पी भट्ट, अनूप अरोरा, रिन्कू घोष, पुष्पा वर्मा, मेहनाज शर्राफ, बालगोविन्द बंजारा, साहिल शेख, सीमा सिंह और बालेश्वर सिंह तथा संजय पाण्डेय हैं.


(रामचंद्र यादव)

0 Comments

Submit a Comment