भोजपुरी फिल्मों पर अश्लीलता का आरोप लगाने वालों की शिकायत दूर होने वाली है. लंबे अरसे बाद बिना किसी आयटम नंबर की भोजपुरी फिल्म बन रही है “कभी खुशी कभी गम”.
इस साफ सुथरी फिल्म के बारे में निर्माता कृष्णा कुमार और समरेन्द्र सिंह का दावा है कि उनकी फिल्म को पहले उनके परिवार वाले खास कर मेरे घर की माँ बहनें देखेंगी तब जाकर यह फिल्म लोगों को दिखाई जाएगी. अगर मेरे घर के लोगो को जरा सी भी अश्लील नजर आई तो दुबारा एडिटिंग करेंगे.
इस भोजपुरी फिल्म का निर्माण एस.ए.एस इंटरनेशनल फिल्मस और मयूरी पायल इंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्माता कृष्णा कुमार और समरेन्द्र सिंह कर रहे हैं जबकि निर्देशक हैं अजय कुमार झा. लिखा है अरविन्द तिवारी ने. कार्यकारी निर्माता हैं महेश उपाध्याय, संगीतकार अविनाश झा घुंघरू, गीतकार प्यारे लाल यादव, अरविन्द तिवारी और आजाद सिंह, मारधाड़ निर्देशक हीरा लाल यादव, कैमरामैन प्रमोद पांडे, कला निर्देशक भाष्कर तिवारी, तथा नृत्य निर्देशक हैं राम देवन और संजय कोर्बे.
कलाकारों में खेसारी लाल यादव, कृष्णा कुमार, अक्षरा सिंह, प्रियंका पंडित,अयाज खान, उल्हास कुड़वा, माया यादव, कुलदीप कुमार, प्रिया पांडे, अनुपम अरोड़ा और उमेश सिंह की मुख्य भुमिका है.
निर्माता कृष्णा कु्मार और समरेन्द्र सिंह ने बताया कि इस फिल्म का हिन्दी फिल्म ‘कभी खुशी गम से’ कुछ भी लेना देना नहीं है, और इसकी कहानी भी अलग है.
(शशिकांत सिंह)
0 Comments