इंटरनेट पर जारी हुआ साथियां का फस्ट लुक

Sathiya
निर्माता अनुज कुमार और गणेश पेंडेला तथा निर्देशक प्रवीण कुमार गुडुरी की भोजपुरी फिल्म ‘साथिंया’ की पहली झलक पिछले दिनों इंटरनेट पर जारी हो गयी तो हर तरफ इस फिल्म को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया. इस पहली झलक में भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव और अक्षरा सिंह नजर आए हैं रक्त रंजित होकर मिलन करते हुये.

इंटरनेट पर लोग इस लुक को खूब लाईक कर रहे है. आदिशक्ती इंटरटेनमेंट और नवेव्यू मल्टी मिडिया प्रस्तुत इस फिल्म का निर्माण ए एस पिक्चर इंटरटेनमेंट और महेश्वरा प्रोडक्शन के बैनर तले किया जा रहा है.


(शशिकांत सिंह)

0 Comments

Submit a Comment