चाह गरम अब नए तेवर में

ChahGaram
अंजन टीवी के लोकप्रिय म्यूजिकल शो “चाह गरम” को 15 जनवरी 2015 से आप एक नए अंदाज में देख पायेगें.

गायकों के सफर और उनकी संगीत साधना पर चैट और गायन के साथ जहां पहले देवरानी-जेठानी की नोंक-झोंक होती थी वहीं अब जीजा और साली की रसभरी बातें होंगी. जीजा के छोटे भाई की शरारतें और भाभी की छोटी बहन के नाज़-नखरे शो को और मनोरंजक बनाते हैं.

इस शो की परिकल्पना चैनल हेड अंशुमान त्रिपाठी, निर्देशक मनीष खन्ना, निर्माता मलय मिश्रा, आलेख रंजय और एंकर अजित आनंद तथा प्रियंका त्रिपाठी हैं.

तो जरूर देखिये हर रोज़ सुबह 7 बज के 40 मिनट से इस ‘चाह गरम’ को सिर्फ अंजन पर.


(अंजन)

0 Comments

Submit a Comment