वेब सीरीज ’भाभी जी मैं आऊं’ में मेन लीड में सीमा सिंह

चंचल चुलबुली अदाकारा व डांसिंग क्वीन सीमा सिंह एक नये अवतार में अपने चाहने वालों व दर्शकों के बीच आने वाली हैं. जी हां, सीमा ने अभी हाल ही में स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म जीओगुरु मोबाईल एप्प (एंड्रॉयड एंड आईओएस) के लिये वेब सीरीज ’भाभी जी मैं आऊं’ की शूटिंग की हैं, जिसमें वे केंद्रीय भूमिका में हैं. गोआ एवं कोलकाता के रमणीय स्थलों पर शूटिंग की गई है. मुख्य विषयवस्तु देवर और भाभी की नोक-झोंक व हास-परिहास पर आधरित है. जिसमें सीमा सिंह अपनी नटखट व मोहक अदा से सबको अपना दीवाना बनाने वाली हैं.
प्रोडक्शन हाउस कोलम्बस डीजीप्लेक्स के बैनर तले निर्मित की जा रही इस वेब सीरीज का कथा पटकथा व निर्देशन सौम्यजीत गांगुली कर रहे हैं. पटकथा व संवाद मृत्युंजय श्रीवास्तव ने लिखा है. संगीतकार एस. कुमार व तन्मय साधक हैं. मुख्य भूमिका में सीमा सिंह के साथ प्रेम सिंह, मनोज सिंह, अंकित आदि हैं.


(रामचन्द्र यादव)

0 Comments

Submit a Comment

🤖 अंजोरिया में ChatGPT के सहयोग

अंजोरिया पर कुछ तकनीकी, लेखन आ सुझाव में ChatGPT के मदद लिहल गइल बा – ई OpenAI के एगो उन्नत भाषा मॉडल ह, जवन विचार, अनुवाद, लेख-संरचना आ रचनात्मकता में मददगार साबित भइल बा।

🌐 ChatGPT से खुद बातचीत करीं – आ देखीं ई कइसे रउरो रचना में मदद कर सकेला।