‘गूंगी’ लड़की की भूमिका में छायी प्रियंका पंडित

priyankapandit
एक कलाकार के लिए किसी भी प्रकार का किरदार निभाना बड़ा मुश्किल होता है लेकिन अपने डायलॉग और अपने हाव -भाव के चलते कलाकार फिल्म में अपना बेहतर से बेहतर करने की कोशिश जरूर करता है. लेकिन अगर फिल्म में बिना कोई डायलॉग बोले ही अपनी बात दर्शको तक पहुचानी हो तो यह और भी ज्यादा मुश्किल काम होता है.

इस मुश्किल को एक चुनौती मान कर बहुत ही अच्छी तरह से फिल्म में निभाया है प्रियंका पंडित ने . जी हाँ हाल ही में प्रदर्शित हुई फिल्म ‘दीवाने ‘ में एक गूंगी लड़की की भूमिका निभानेवाली प्रियंका ने इस फिल्म में अपने हाव -भाव से बिना कुछ बोले ही दर्शको का दिल जीत लिया है .

‘दीवाने ‘ इस फिल्म में प्रियंका का किरदार दर्शको को बेहद पसंद आ रहा है . एक भोली-भाली,गांव की प्यारी सी लड़की की भूमिका प्रियंका ने पहली बार निभाई है जिसके लिए प्रियंका को काफी सारी शुभकामनाये भी मिल रही है . यह फिल्म एक लव स्टोरी पर बेस्ड है जिसमे प्रियंका के अपोजिट प्रदीप पांडेय चिंटू है. प्रियंका और चिंटू की जोड़ी इससे पहले भी कई फिल्मो में एक साथ काम कर चुकी है लेकिन इस फिल्म में दोनों का अंदाज दर्शको को काफी पसंद आ रहा है


(हंगामा मीडिया)

0 Comments

🤖 अंजोरिया में ChatGPT के सहयोग

अंजोरिया पर कुछ तकनीकी, लेखन आ सुझाव में ChatGPT के मदद लिहल गइल बा – ई OpenAI के एगो उन्नत भाषा मॉडल ह, जवन विचार, अनुवाद, लेख-संरचना आ रचनात्मकता में मददगार साबित भइल बा।

🌐 ChatGPT से खुद बातचीत करीं – आ देखीं ई कइसे रउरो रचना में मदद कर सकेला।