अक्षरा बनी ‘‘गायिका’’

Akshara-Pawan
भोजपुरी सिनेमा के स्टार व हॉट अभिनेत्री अक्षरा अब नई भूमिका में दिख रही हैं। अपने शानदार अभिनय से भोजपुरी दर्शकों के दिलों में बस चुकी अक्षरा गायिका बन गई हैं। अक्षरा के मधुर स्वर से सजा पहला एलबम ‘‘दिल बोले बम बम’’ हाल ही में वेभ म्युजिक से जारी किया गया। इस काँवर एलबम में अक्षरा के आवाज में गाना ‘‘नाचा हिला के करहईया’’ भोजीवुड में धूम मचा रहा है व खूब लोकप्रिय हो गया है। अक्षरा सिंह के साथ एलबम में स्वर हैं भोजपुरी गायिकी के सिरमौर पवन सिंह व हॉट गर्ल मोनालिसा के। अक्षरा कहती हैं मुझे गाना गाने का शौक शुरू से था और गायिका बनने का सपना इस एलबम से पुरा हुआ। इसके लिए मैं पवन सिंह जी की काफी अभारी हूँ। अक्षरा सिंह ने हाल ही में ‘‘त्रिदेव’’ की शुटिंग पूरी की है। अक्षरा की खेसारीलाल के साथ ‘‘साजन चले ससुराल 2’’ व ‘‘दिलवाला’’ प्रदर्शन को तैयार है।


(प्रशांत-निशांत)

0 Comments