अब मुंबई में ही रहेंगे नीरज यादव अहिरा

NirajYadawAhira
प्रतिघात जैसी कामयाब फिल्म से अपने कैरियर की शुरुआत करने वाले खलनायक नीरज यादव अहिरा ने मुंबई में अपना स्थायी आशियाना बना लिया है. उन्होने गोरेगांव में एक मनपसंद फ्लैट खरीदा है और अब वे गोरखपुर को बाय बाय कर मुंबई में रहने वाले हैं और पिछले दो माह से नीरज यादव अहिरा यहीं पर अपने घर में रह रहे हैं.

कुछ दिन पहले तक लखनऊ में रह रहे इस ठेठ बिहारी बाबू ने तय कर लिया है कि वे अब मुंबई में ही रहेंगे और यहां रहकर भोजपुरी तथा दुसरी भाषाओं की फिल्मो में अभिनय करते रहेंगे.

वैसे आपको बतादें कि नीरज यादव अहिरा भोजपुरी के साथ साथ साउथ की फिल्मो में भी रंग जमाने के लिये कमर कस चुके हैं. प्रतिघात के बाद उनकी दुसरी फिल्म हथकड़ी में दर्शको का दिल नीरज यादव अहिरा ने एक बार फिर जीता. भोजपुरी सुपर स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ और खेसारी लाल यादव की मुख्य भुमिका वाली इस फिल्म को निर्देशित किया था रवि सिन्हा ने. इस फिल्म की कामयाबी के बाद एक बार फिर नयी पारी खेल रहे हैं नीरज यादव अहिरा. इस बार उन्हे निर्देशक आनंद डी गहतराज ने अपनी अगली फिल्म के लिये साईन किया है.

मूलत: गोरखपुर के रहने वाले नीरज यादव आनंद डी गहतराज की भी जमकर तारीफ करते हैं और कहते हैं कि आनंद गहतराज जी कमाल के निर्देशक हैं प्रतिघात में मैं उनकी प्रतिभा का कायल हो गया था. फिलहाल दिनेश लाल यादव निरहुआ, खेसारी लाल यादव और अब रविकिशन के साथ काम कररहे नीरज यादव अहिरा एक अच्छी पोजिशन पर आचुके हैं यह भोजपुरी फिल्म जगत भी मानने लगा है. और जब लोगो को पता चला कि नीरज यादव अब गोरखपुर की जगह मुंबई में ही स्थायी तौर पर रहने वाले हैं तो बस पुछिये मत. पूरा भोजपुरी फिल्म जगत खुश है. भाई नीरज यादव अहिरा का व्यवहार भी ऐसा है कि हर निर्माता उनके साथ काम करना चाहता है. सो अगर आप अच्छी फिल्म बना रहे हैं और चाहते हैं कि नीरज यादव आपकी फिल्म में एक दमदार भूमिका निभायें तो बस हो जाईये तैयार और सुना डालिये नीरज यादव को उनकी भूमिका.


(शशिकांत सिंह)

0 Comments