आदित्य मोहन व्यस्त हैं “विजय पथ – एगो जंग” के प्रोमोशन में

AdityaMohan
बिहार के सुपर मॉडल रह चुके आदित्य मोहन बहुत जल्द ही अपनी आने वाली भोजपुरी फिल्म “विजय पथ – एगो जंग” से धमाकेदार आगाज़ करने वाले हैं. इस बहुमुखी कलाकार की यह फिल्म पूरी तरह से ऐक्शन एवं रोमांस और माँ बेटे के रिश्तों के प्यार से भरपूर है. इस फिल्म को लेकर आदित्य बहुत ज्यादा उत्साहित हैं. इन्होंने इस फिल्म के प्रमोशन के जरिये अपने दर्शक बनाने शुरू कर दिए हैं. यह फिल्म शीघ्र ही दर्शकों के बीच में होगी.

एस एस फिल्म फैक्टरी की दूसरी प्रस्तुति इस फिल्म की निर्मात्री शाहजहान शेख, और निर्देशक संजीव बोहरपी हैं.


(रामचंद्र यादव)

0 Comments

Submit a Comment