करण पांडे बने संजय पांडे के बेटे

KaranPandey-SanjayPandey
किसी भी फिल्म में अगर दो दमदार खलनायक बाप बेटे की भुमिका में हो तो रोचकता तो बढ़ती ही है दोनो कलाकारों को काम करने में भी खुब मजा आता है.

चर्चित खलनायक करण पांडे इन दिनो भोजपुरी फिल्म बंधन की शूटिंग में व्यस्त हैं. इसमें खेशारी लाल यादव की मुख्य भुमिका है. इस फिल्म में करण पांडे एक अलग टाईप के खलनायक बने नजर आयेंगे जिसे लोग जरुर पसंद करेंगे. निर्देशित कर रहे हैं प्रियांशू. एस.एस. इंटरटेनमेंट प्रस्तुत इस फिल्म में करण पांडे जाने माने खलनायक संजय पांडे के बेटे की भुमिका में हैं.

पहली बार खेशारी लाल यादव के साथ काम कर रहे करण पांडे कहते हैं खेसारी जी लाजवाब अभिनेता हैं और अगर इस फिल्म में मैं संजय पांडे जी का बेटा बना हूं तो काफी मजा आया यह सोचकर की कैसे सेट पर संजय जी को पिता कहुंगा. करण कहते हैं मजा आ रहा है इस फिल्म की शूटिंग के दौरान.


(शशिकांत सिंह)

0 Comments