पटना से सीतामढ़ी तक प्रशासन – प्रशासन – प्रशासन

Prashasan-poster2
पटना के सुप्रसिद्ध सिनेमा हाल वीणा से लेकर सीतामढ़ी तक कई चुनिन्दा सिनेमाघरों में प्रशासन, प्रशासन और प्रशासन की धूम मची हुई है. बिहार और झारखण्ड के हर किसी रहगुज़र के नज़र को प्रशासन ही दिखाई दे रहा है.

जी हाँ, २४ अप्रैल से दिव्या इंटरप्राईजेज प्रस्तुत तथा पी. जे. प्रोडक्शन एन्ड कुंवर आदित्य सिंह इंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्मित श्रीरामजी तिवारी व प्रवीण कुमार सिंह की बनाई भोजपुरी फिल्म “प्रशासन” को बिहार और झारखण्ड के चुनिन्दा ५० से अधिक छविगृह में प्रदर्शित किया गया है.

भोजपुरी अभिनेत्री रानी चटर्जी और आकर्षक व्यक्तित्व के स्वामी अभिनेता शुभम तिवारी की रोमांटिक जोड़ी जहां सिनेप्रेमियों को बहुत ही लुभा रही है. बहुत दिनों बाद रानी चटर्जी चुलबुली, नटखट, भोली भाली किरदार से अपने चाहने वालों का मन मोह रही हैं. ईमानदार पुलिस इंस्पेक्टर शुभम तिवारी का किरदार दाँत खट्टे कर देने वाला खतरनाक एक्शन से दर्शकों को हैरतअंगेज कर दे रहा है.

खलनायक अवधेश मिश्रा और बालेश्वर सिंह की कुटिल चालबाज़ी प्रशासन को कठपुतली बनाकर कानून की धज्जियाँ उड़ाने का अलग ही कारनामा दिखा रही हँ.

मनोज टाईगर की भूमिका बहुत ही दमदार है, जो दर्शकों को बहुत पसंद आया है. कुख्यात नेता राम मिश्रा के शातिर दिमाग का खेल पूरी फिल्म में कहानी को नया नया मोड़ देते हुए दर्शकों को कुर्सी से बाँधे रखता है.

baleshwar-singh_Rani
भोजपुरी सिनेमा जगत के हरदिल अजीज खल अभिनेता बालेश्वर सिंह गरदा, सजना मंगिया सजाई दऽ हमार, यादव जी, नगीना सहित कई फिल्मों में अपने अभिनय से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किये हैं. लेकिन अब ये अपनी चतुराई और चालबाजी के कारनामों से ‘प्रशासन’ फिल्म में दर्शकों को आनंदित करने की फिराक में हैं.

सोनू झा पुलिस कमिश्नर के रोल में कानून के रक्षक बने हुए हैं. नए कलेवर में देव सिंह का शतरंज और बबलू यादव का खेल उत्साह बनाए रखने वाला है.

इस फिल्म के निर्माता कलावती देवी फिल्म्स इंटरटेनमेंट तथा निर्देशक पराग पाटिल हैं. सह निर्माता जगदीश जसवानी हैं. फिल्म के लेखक राकेश त्रिपाठी तथा एस के चैहान हैं. संगीतकार राजसेन हैं. छायांकन अकरम खान, नृत्य निर्देशन कानू मुखर्जी, पप्पू खन्ना व मयंक अशोक, मारधाड़ जुडो रामू, कला निर्देशन अंजनी तिवारी, संकलन अजय चैहान ने किया है. मुख्य भूमिकाओं में शुभम तिवारी, रानी चटर्जी, अवधेश मिश्रा, बालेश्वर सिंह, मनोज टाईगर, राम मिश्रा, सोनू झा, देव सिंह, बिपिन सिंह, सपना, राकेश त्रिपाठी, बबलू यादव आदि हैं.


(संकेत जे सिंह, और रामचन्द्र यादव)

0 Comments