पायल सेठ स्टेज शो में व्यस्त

PayalSeth
सिने अभिनेत्री पायल सेठ फिल्मों की शूटिंग के साथ साथ अपने चाहने वाले सिनेप्रेमियों के बीच अपनी खुशी और उनकी खुशी को साझा करने के लिए जब कभी भी मौका मिलता है तो स्टेज शो में व्यस्त हो जाती हैं. जी हाँ, कभी वो सामाजिक संगठन के साथ मिलकर अनाथ बच्चों को खाद्य सामाग्री अथवा वस्त्र वितरण करती हैं तो कभी फुटपाथ पर जीवन यापन करने वालों को उनकी जरूरत की वस्तुओं को बाँटती हैं. इसी कड़ी में पायल ने 25 दिसम्बर क्रिसमस के पावन दिन पर गोवा में कलंगुट बीच पर पॉप स्टार हरजीत सिंह के साथ शो किया. इस शो को दर्शकों ने खूब पसंद किया और खूब सराहना भी हुई. सन २०१४ की आखिरी रात ३१ दिसंबर को पायल सेठ एकबहुत बड़ा शो में भाग लेने वाली हैं. उम्मीद हैं कि इनको दर्शकों का अपार स्नेह मिलेगा साथ ही इनके चाहने वालों की तादात में इजाफा भी होगा. नए साल में जहाँ पायल सेठ की भोजपुरी फिल्म जवानी जिंदाबाद प्रदर्शित होगी वहीँ इनकी कई फिल्मों की शूटिंग भी होने वाली वाली है.


(रामचंद्र यादव)

0 Comments

Submit a Comment