बंगाली गायिका पुष्पलता अब भोजपुरी में

Singer_Pushplata
कलाकार के भीतर छुपे हुए हुनर को लोगो तक पहुचने में देर बिलकुल नहीं लगती. इसका सीधा साधा उदाहरण है गायिका पुष्पलता, जिन्होंने अपनी सुरीली आवाज़ में कई मधुर गीत लोगो के मनोरंजन के लिये गा चुकी हैं! कोलकाता की रहनेवाली पुष्पलता की पढ़ाई लिखाई और पालन पोषण भी कोलकाता में ही हुआ है. पुष्प लता ने महर्षि महाविद्यालय से संगीत की पढ़ाई हासिल करने के बाद 1994 में ‘बेदर्दी तोहरे गांव में’ नाम का अपना पहला एल्बम रिकॉर्ड किया. पुष्पलता के पिता कपिल देव शाह बिहार के बिज़नेस मैन है! पुष्पलता अब भोजपुरी इंडस्ट्री में भी तहलका मचाने वाली हैं !

एल्बम के बाद पुष्पलता ने अपनी पहली भोजपुरी फ़िल्म ‘भाई होखे त भरत जइसन’ में अपना पहला गाना गाया. उसके बाद पुष्पलता को हिंदी फ़िल्म ‘मंडी हाउस’ में फेमस गायक मीका सिंह के साथ गाना गाने का मौका मिला और लता जी, तथा सोनू निगम जैसे गायकों के साथ भी पुष्पलता के गाने जल्द ही आने वाले है.

पुष्पलता ने अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी की फ़िल्म ‘गंगोत्री’ में हेमा मालिनी के लिए भी गाना गाया है. फ़िल्म और एल्बम के साथ साथ पुष्पलता ने कई पॉपुलर टीवी शोज के लिए भी गाने गाये है जिनमे स्टार प्लस के शो ‘बिदाई’ का गाना काफी फेमस रहा था. इसी के साथ महुआ चैनल के कई शोज में भी पुष्पलता की आवाज़ दर्शको का मनोरंजन कर चुकी है.

पुष्पलता समाज सेवा के कार्य से भी जुडी हुई है और एन जी ओ के साथ जुड़कर कई गरीबो की सेवा कर रही है.


(हंगामा मीडिया)

0 Comments

Submit a Comment