बिहार में निरहुआ की ‘हथकड़ी’ की धूम

Anjana-Nirahua
बिहार के सिनेमाघरों में सुपरस्टार निरहुआ की धूम मची हुई है. ‘निरहुआ हिन्दुस्तानी’ की अपार सफलता के बाद दुर्गा पुजा के अवसर पर प्रदर्शित हुई निरहुआ की ‘हथकड़ी’ पूरे बिहार-झारखंड में शानदार व्यवसाय दर्ज कर रही है. फिल्म ने सिर्फ पहले सप्ताह में ही बिहार से 80 लाख नेट व्यवसाय दर्ज किया है.

‘हथकड़ी’ फिल्म में निरहुआ जेलर की भूमिका में हैं और अंजना सिंह उनकी नायिका हैं. फिल्म में निरहुआ के एंट्री व संवाद पर दर्शक खूब तालियाँ बजा रहे हैं. दुर्गा पुजा पर नाईट व एक्स्ट्रा नाईट शो में दर्शकों की निरहुआ के प्रति दिवानगी का आलम यह था कि एक वक्त पर चार शो के हाऊसफुल होने लायक दर्शक सिनेमाघर में मौजुद रहते थे. दर्शकों के प्रेम से निरहुआ मंत्रमुग्ध हैं.

‘हथकड़ी’ में निरहुआ के साथ खेसारीलाल यादव की भी प्रमुख भूमिका है.

निरहुआ इन दिनों बड़ौदा में ‘पटना टू पाकिस्तान’ की शुटिंग में व्यस्त हैं.


(प्रशांत निशांत)

0 Comments