मनोज तिवारी की ‘इंसाफ’ ने फिर बजाया डंका

भोजपुरी फिल्मों के मेगा स्टार मनोज तिवारी का जादू एक बार फिर दर्शकों के सिर चढ़ कर बोल रहा है. उनकी हालिया रिलीज फिल्म ‘इंसाफ’ बिहार में पहले ही सुपर डुपर हिट हो चुकी है. और अब मुंबई और भिवंडी में भी इस फिल्म ने अपनी सफलता का डंका धमाकेदार ढंग से बजा दिया है. मुम्बई और भिवंडी में शुक्रवार के चारों शो सभी सिनेमाघरों में हाउस फुल थे. भिवंडी में तो ये आलम था कि जितनी पब्लिक अंदर पर्दे पर फिल्म देख रही थी उतनी ही पब्लिक सिनेमा घरों के बाहर खड़ी थी. लोगों को टिकट नहीं मिल पा रहा था. कहने का मतलब कि ‘इंसाफ’ ने सफलता का सारा रिकार्ड तोड़ दिया है. इस फिल्म का निर्माण चर्चित निर्माता अभय सिन्हा ने किया है जबकि निर्देशक हैं अजय श्रीवास्तव. इस फिल्म में मनोज तिवारी और पवन सिंह की जोड़ी पहली बार एक साथ नजर आ रही है. फिल्म को देखने सिनेमा हॉल में महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. फिल्म में गजेन्द्र चौहान, संगीता तिवारी, कृषा खंडेलवाल, उर्वशी चौधरी, सिद्धार्थ राय, रवि उज्जैन व प्रिया पाण्डे की अन्य प्रमुख भूमिकाएं है. फिल्म के माध्यम से यह बताया गया है कि ‘इंसाफ’ एक ऐसी प्रणाली है जिसके तले अपनों का भी सिर कलम किया जाता है. इस फिल्म में मनोज तिवारी की भूमिका लोगों को काफी पसंद आ रही है. इस फिल्म ‘इंसाफ’ को मिले बंपर ओपनिंग से पूरे भोजपुरी वर्ल्ड ने मनोज तिवारी को बधाई दी है. मनोज तिवारी इस समय अपनी अगली फिल्म ‘यादव पान भंडार’ की शूटिंग में व्यस्त है. ‘यादव पान भंडार’ का निर्माण जितेश दुबे कर रहे हैं जबकि निर्देशक हैं अजय कुमार. ‘इंसाफ’ को मिली शानदार ओपनिंग पर भोजपुरी फिल्मों के मेगा स्टार मनोज तिवारी ने इस फिल्म के निर्माता अभय सिन्हा तथा निर्देशक अजय श्रीवास्तव सहित पूरी टीम को बधाई दिया है.


(स्रोत – शशिकान्त सिंह, रंजन सिन्हा)

0 Comments