मुंबई में भी चला हीरो नंबर वन का जादू

hero-number-1-poster
भोजपुरी सिनेमा की चर्चित फिल्म हीरो नंबर वन का जादू बिहार के बाद अब मुंबई में भी खूब चला है. इस फिल्म को लेकर बड़े से बड़े निर्माताओं में खौफ का आलम यह था कि जब हीरो नंबर वन के रिलीज की तारीख आई तो दुसरे भोजपुरी फिल्म निर्माताओं ने अपनी फिल्म लगाने का विचार ही छोड़ दिया.

मुंबई के २५ से ज्यादा सेंटरों में एक साथ प्रदर्शित हुयी इस भोजपुरी फिल्म को देखने के लिये सुबह से ही लोगो की लंबी लंबी लाईने सिनेमाघरों के बाहर लग गयी थीं. यह फिल्म बिहार में जबरदस्त कमाई कर रही है. मुंबई और बिहार में इस फिल्म को दर्श्रकों का जबरदस्त प्यार मिल रहाहै. मजदूर दिवस पर मजदूरों का मसीहा बनकर उभरी यह फिल्म हीरो नंबर वन कामयाबी के नये स्तर पर पहुंच चुकी है. फिल्म के नायक खेसारी लाल यादव और कृष्णा कुमार की भूमिका लोगो को खूब पसंद आ रही है.

मुंबई और बिहार में फिल्म हीरो नंबर वन की शानदार कामयाबी पर भोजपुरी जगत में गजब का उत्साह है.


(शशिकांत सिंह)

0 Comments