“राउडी रानी” का सफल प्रदर्शन उत्तर प्रदेश और दिल्ली में भी

RowdyRani-Poster6
बिहार में सफल प्रदर्शन के बाद 10 अक्टूबर से उत्तर प्रदेश और दिल्ली में भी भोजपुरी फिल्म “राउडी रानी” का सफल प्रदर्शन किया जा रहा है. मारधाड़ और हास्य से भरपूर पूरी तरह से स्वस्थ मनोरंजक भोजपुरी फिल्म ‘राउडी रानी’ में रानी चटर्जी और अमरीश सिंह नायक नायिका हैं.

जीविका फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर की इस फिल्म के निर्माता मधुवेंद्र पी राय और निर्देशक इकबाल बक्श हैँ.

मुख्य कलाकार हैँ रानी चटर्जी, अमरीश सिंह, मनोज टाईगर, अभय कुमार, नेहा तिवारी, सोनू दूबे, लल्लन सिंह, सोनिया मिश्रा, शब्बीर कुरैशी, रत्नेश तिवारी, राहुल भिसे, शिवम, सर्वदेव शुक्ल तथा दीपक भाटिया. साथ ही आईटम गीत में सम्भावना सेठ हैं.


(रामचंद्र यादव)

0 Comments

Submit a Comment