विनय आनंद की पत्नी ज्योति ने दिया तीन बच्चो को जन्म

Jyoti-VinayAnand
जाने माने अभिनेता और पॉप स्टार विनय आनंद की कोरियोग्राफर पत्नी ज्योति आनंद ने यहां मुंबई के मालाड में बने क्लाउड नाईन मैेटरनिटी होम में एक साथ तीन बच्चो को जन्म दिया। ज्योति आनंद ने जिन तीन बच्चो को जन्म दिया है उनमें दो लड़की और एक लड़का बताया गया है। फिलहाल जच्चा और बच्चा दोनो स्वस्थ्य बताये गये हैं। शादी के लंबे अर्से बाद विनय आनंद को यह सौगात मिली है कि वे एक साथ तीन बच्चों के पिता बने हैं। ज्योति जहां साउथ की जानी मानी अभिनेत्री सिमरन की बहन हैं वहीं विनय आनंद अभिनेता गोविन्दा के भांजे हैं। गोविन्दा और सिमरन ने भी विनय आनंद और ज्योति को बधाई दी है। विनय आनंद ने हाल में ही अपने नये एलबम विनय आनंद वर्ल्ड वाईल्ड विन में एक बेहद सेक्सी डांस शूट करके सनसनी फैला दी है। इस पॉप स्टार के डांस परफॉरमेंस ने म्यूजिकल नाइट के दर्शकों को भौंचक्का कर दिया है। विनय आनंद इस कामयाबी पर काफी उत्साहित हैं। इस अलबम को भी निर्देशित किया था ज्योति आनंद ने ।


(शशिकांत सिंह)

0 Comments