होली में अरविन्द अकेला ‘कल्लू’ और निशा दूबे का डबल धमाल

HoliAlbum-by-Kallu-and-NishaDubeyफागुन का महीना, बसंत बयार और फगुआ गीत का बड़ा ही मन लुभावन संयोग है. फागुन महीने में लोगों का तन-मन फगुआ गीत और होली के रंग में रंग जाता है. इस रंगीन मौसम में होली गीत की अहम भूमिका होती है.

युवा दिलों की धड़कन अरविन्द अकेला कल्लू और निशा दूबे इस बार की होली में डबल धमाल लेके आये हैं. वेव म्यूजिक कम्पनी से “सारा रा रा होली ह” और आकांक्षा म्यूजिक कम्पनी से “हंगामा होली” यह दो वीडियो अल्बम संगीतप्रेमियों के लिए इस साल होली का नायाब तोहफा है. होली के इन दोनों विडियो अल्बम में एक से बढ़कर एक कर्णप्रिय और मनोरंजक गीत हैं जिसे अरविन्द अकेला ‘कल्लू’ और निशा दूबे ने सुमधुर एवं सुरीली आवाज से सजाया है.

इन दोनों वीडियो अल्बम में कल्लू और निशा का रोमांटिक अभिनय एवं बरबस ही थिरकने पर मजबूर कर देने वाला नृत्य बहुत ही धमाल मचाने वाला है. श्रोताओं और दर्शकों को ये डबल धमाल खूब मनोरंजन करने वाला है.


(रामचन्द्र यादव)

0 Comments