अजेय निर्देशक अजय की ‘हीरो नंबर वन’ बनेगी दर्शकों की पसंद नंबर वन

HeroNumber1-poster
भोजपुरी फिल्म जगत में अजेय निर्देशक बन चुके हैं अजय कुमार झा. वे लगातार हिट फिल्में दे रहे हैं. अपनी आने वाली फिल्म ‘हीरो नंबर वन’ में उन्होने एक्शन,कामेडी और डांस तीनों का खुबसूरत मिश्रण किया है.

दोस्ताना व्यवहार रखने वाले अजय कुमार झा को रिजर्व रहना पसंद है. उनकी फिल्म ‘बेताब’ ने जहां उन्हे रातो रात सुर्खियो में ला दिया वहीं ‘जो जीता वही सिकंदर’ ने उन्हें स्टार निर्देशक बना दिया. आज इस निर्देशक का जादू ही कहेंगे कि अजय कुमार झा की फिल्म ‘हीरो नंबर वन’ का फस्ट लुक आते ही पूरे भारत में इसकी टेरेटरी क्लोज हो गयी है और वह भी मुंह मांगी कीमत पर. इस फिल्म का ना सिर्फ वितरण बल्कि आडियो विडियो भी मुंहमांगे दाम पर बिका है. वितरक भी अजय पर विश्वास करते हैं. अजय की फिल्में एक्शन,ड्रामा, कामेडी और रोमांस के साथ साथ मधुर संगीत भी देती हैं और पूरी तरह फेमिली ड्रामा होने के साथ ही कार्मशियल और मुद्दा परक भी.

नापतोल कर फिल्में चुनने वाले अजय की फिल्में हर जोन को पसंद आती हैं और साफ कहें तो वे अपनी फिल्मो में भी जेनर चेंज पर बल देते हैं. कुछ पल आपको इनकी फिल्में एक्शन लगेंगी तो अगले ही पल भरपूर कामेडी फिल्म. अजय अपनी फिल्मों की कामयाबी का श्रेय पूरी तरह अपनी टीम को देते हैं और साथ ही एक मिडिल क्लास फेमिली को भी जो उनकी फिल्में देखने आती है.

हीरो नंबर वन के बारे में अजय कहते हैं यह भोजपुरी फिल्म दोस्तो के लिये दोस्त तो दुश्मनो के लिये एक मुसीबतो का पहाड़ है. इस में भोजपुरी के बड़े स्टार खेसारी लाल यादव के साथ साथ एंग्रीयंगमैन कृष्णा जैसे दमदार नायक हैं तो अक्षरा सिंह और प्रियंका पंडित जैसी नायिकायें.


(शशिकांत सिंह)

0 Comments

🤖 अंजोरिया में ChatGPT के सहयोग

अंजोरिया पर कुछ तकनीकी, लेखन आ सुझाव में ChatGPT के मदद लिहल गइल बा – ई OpenAI के एगो उन्नत भाषा मॉडल ह, जवन विचार, अनुवाद, लेख-संरचना आ रचनात्मकता में मददगार साबित भइल बा।

🌐 ChatGPT से खुद बातचीत करीं – आ देखीं ई कइसे रउरो रचना में मदद कर सकेला।