असलम शेख की ‘औरत खिलौना नहीं’ बनकर तैयार

aslam-shaikh1
भोजपुरी फिल्मो के निर्देशक असलम शेख जिन्होंने कई सुपरहिट फिल्मे इंडस्ट्री को दी है और अब बहुत जल्द फिल्म ”औरत खिलौना नहीं” लेकर आ रहे हैजो दर्शको के प्रदर्शन के लिए बनकर तैयार है .इस फिल्म में मनोज तिवारी मुख्य भूमिका में नजर आएँगे .आपको बता दे की मनोज तिवारी और असलम शेख की जोड़ी ने अब तक कई भोजपुरी फिल्मे साथ में की है और इन दोनों की सभी फिल्मे सुपरहिट रही है और अब कई सालो बाद यह जोड़ी फिर एक साथ नारी अत्याचार पर बनी फिल्म ‘औरत खिलौना नहीं ‘में साथ में नजर आएँगे .

असलम शेख हमेशा पारिवारिक फिल्मे बनाते है पर इस बार दर्शको की भारी डिमांड पर वह एक्शन फिल्म बनाये है क्योंकि दर्शको को एक्शन के सींस देखना काफी पसंद है और दर्शक इस फिल्म को बेहद पसंद भी करेंगे .

इम्तियाज़ असलम इस फिल्म से अपने अभिनय करिअर की शुरुआत करने जा रहे हैं.


(संजय भूषण पटियाला)

0 Comments

Submit a Comment