आदिशक्ति और ए.एस पिक्चर्स का नया हंगामा ‘जानम’

Nirahua-Dada
खेसारी लाल यादव, विराज भट्ट, रानी चटर्जी और पुनम दुबे को निर्देशित करेंगे अजय कुमार झा

जानी मानी फिल्म फाईनेंस कंपनी आदि शक्ति इंटरटेनमेंट और नवेव्यू मल्टीमिडिया प्रस्तुत ए.एस. पिक्चर्स इंटरटेनमेंट की निर्माता दुर्गा प्रसाद और अनुज कुमार की नयी मल्टी स्टार भोजपुरी फिल्म ‘जानम’ की शूटिंग १३ अप्रैल से मुंबई में शुरु होने जा रही है.

इस फिल्म में जाने माने सितारों का जमावड़ा होगा और इन्हे निर्देशित करेंगे कामयाबी की नयी उचांई को छुने वाले निर्देशक अजय कुमार झा. अजय कुमार झा ने इसके पहले बेताव, जो जीता वही सिकंदर और हीरो नंबर वन जैसी कामयाब फिल्में दर्शकों को दी हैं. उनकी फिल्में जहां सिनेमाघरों में दर्शको का भरपूर मनोरंजन करती है दर्शकों की भारी भीड़ खींचती हैं वहीं निर्माता अनुज कुमार तथा दुर्गा प्रसाद को कामयाब फिल्म बनाने का पुरा फार्मुला माना जाता है.

‘जानम’ में भोजपुरी फिल्मों बड़े अभिनेता खेसारी लाल यादव और एक्शन किंग विराज भट्ट के साथ साथ नंबर वन तारिका रानी चटर्जी के साथ साथ हॉट बेबी मानी जाने वाली पुनम दुबे की मुख्य भूमिका है. कहानी और संवाद तथा पटकथा अरविन्द तिवारी ने और सुन्दर गीत प्यारे लाल यादव, आजाद सिंह और खुद अरविन्द तिवारी ने लिखे हैं.

संगीतकार अविनाश झा घुंघरू, एक्शन डायरेक्टर हीरा लाल यादव और सहयोगी निर्माता महेश उपाध्याय हैं.

आदि शक्ति के दुर्गा प्रसाद के साथ काम करके अजय कुमार झा काफी खुश हैं और कहते हैं, दादा अपने निर्देशकोंं को फ्री छोड़ते हैं और उनके साथ जुड़ने का मतलब है अपनी क्रियेटिविटि को खुलकर सामने लाना. आदि शक्ति की फिल्में आप दिल बनाते हैं.

निर्माता अनुज कुमार भी दुर्गा दादा की तारीफ करते हैं और कहते हैं कि आदि शक्ति की फिल्में आज भी उनकी फेवरिट फिल्मों की सूची में शामिल होती हैं. फिल्म जानम से जुड़ी टीम भी दादा की तारीफ करते कहती है कि दादा गार्जियन हैं और हमेशा फिल्म निर्माण से जुड़े लोगो का भला ही सोचते हैं और सोचते हैं एक बेहतर फिल्म के बारे में.

फिल्म जानम की शूटिंग मुंबई के अलावा देश के दुसरे हिस्सो में भी की जायेगी.


(शशिकांत सिंह)

0 Comments

🤖 अंजोरिया में ChatGPT के सहयोग

अंजोरिया पर कुछ तकनीकी, लेखन आ सुझाव में ChatGPT के मदद लिहल गइल बा – ई OpenAI के एगो उन्नत भाषा मॉडल ह, जवन विचार, अनुवाद, लेख-संरचना आ रचनात्मकता में मददगार साबित भइल बा।

🌐 ChatGPT से खुद बातचीत करीं – आ देखीं ई कइसे रउरो रचना में मदद कर सकेला।