एंग्री यंगमैन कृष्णा कुमार बरसात के खलनायक

KrishnaKumar
जिस तरीके से एंग्री यंगमैन अमिताभ बच्चन और वर्सेलटाईल एक्टर शत्रुध्न सिंहा, विनोद खन्ना तथा संजय दत्त हर तरीके की भूमिका निभा जाते हैं उसी तरह की भूमिका निभाने में महारत हासिल है भोजपुरी फिल्मों के एंग्री यंगमैन कृष्णा कुमार को.

जो जीता वही सिकंदर और हीरो नंबर वन की कामयाबी के बाद कृष्णा कुमार को अब आप जल्द देखेंगे भोजपुरी फिल्म ‘बरसात’ के खलनायक के रुप में. इस फिल्म में राकेश मिश्रा नायक हैं. शूटिंग तेजी से चल रही है.

गोरखपुर के रहने वाले और एक बड़ी कार कंपनी में जनरल मैनेजर के पद पर रह चुके कृष्णा कुमार को सिनेमा से लगन है. इसलिये उनकी लगन ने उन्हे कामयाबी की नयी मुकाम तक पहुंचाया. पहले जो जीता वही सिकंदर ने कामयाबी का जश्न मनाया और उसके बाद हीरो नंबर वन ने उन्हे भोजपुरी सिनेमाजगत का स्थापित कलाकार बना दिया.

‘बरसात’ में खलनायक बनने की वजह कृष्णा कुमार बताते हैं कि आप की तरह मैं भी चौका था मगर जब फिल्म के निर्देशक ने मुझे कहानी सुनायी और कहा कि यह रोल सिर्फ आपको ध्यान में रखकर लिखा गया है और यह किरदान रूटीन खलनायक से अलग है तो मेरे लिये ना कहने की कोई गुंजाईश नही थी.

कृष्णा कुमार कई फिल्मो में नायक बनकर भी आ रहे हैं.


(शशिकांत सिंह)

0 Comments

Submit a Comment