‘एक लैला तीन छैला’ का बिहार में सुपर हिट पाँचवा सप्ताह

1Laila3Chhaila-st-poster
बम्पर ओपनिंग के साथ शुरू हुई भोजपुरी फिल्म ‘एक लैला तीन छैला’ अब सुपर हिट पाँचवे सप्ताह का परचम बिहार के सिनेमाघरों में लहरा रही है. आर0एम0 फिल्मस के बैनर तले निर्मित इस फिल्म को पूरे बिहार और झारखण्ड में बम्पर ओपनिंग मिला और अब यह दर्शकों द्वारा सुपर हिट करार कर दी गई है.

दर्शकों को यह फिल्म काफी पसंद आ रही है. रानी चटर्जी का त्रिकोणीय प्रेम कहानी उन्हें खूब पसंद आ रहा है. साथ ही दर्शक हरेक टिकट के साथ लक्की ड्रा कूपन लेकर अपने भाग्य को आजमा भी रहे हैं.


(रामचंद्र यादव)

0 Comments

Submit a Comment