‘एक लैला तीन छैला’ को मिली बम्पर ओपनिंग

EkLailaTeenChhaila-poster4आर॰एम॰ फिल्मस के बैनर से बनी पहली भोजपुरी फिल्म ‘एक लैला तीन छैला’ को पूरे बिहार और झारखण्ड में बम्पर ओपनिंग मिली है. बिहार और झारखण्ड के लगभग 60 सिनेमाघरों में तथा मुम्बई के 55 सिनेमाघरों में इस फिल्म का प्रदर्शन किया गया है. शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रदर्शित हुई इस फिल्म का पहले दिन का तीन शो (खबर लिखे जाने तक) सभी हाउसफुल जा रहे हैं. दर्शकों को यह फिल्म काफी पसंद आ रही है. दर्शकों रानी चटर्जी का त्रिकोणीय प्रेम कहानी खूब पसंद आ रहा है. रानी चटर्जी और राकेश मिश्रा के उपर फिल्माया गया गाना ‘रानी रूसल करऽ हम मनावल करीं’, रानी चटर्जी और अरविन्द अकेला उर्फ कल्लू के उपर फिल्माया गाना ‘ गोरी दाबल करऽ ना तऽ…..’, रानी चटर्जी और धर्मेश मिश्रा के उपर फिल्माया गया गाना ‘बलम हो दाब नाऽ मोर…’ सहित रिंकू घोष और सीमा सिंह के उपर फिल्मांकन किया गया आयटम नंबर दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. इसके साथ हीं बालेश्वर सिंह का संवाद ‘ अब खून के बून बहे चाहे खून के नदी, अंजली सिर्फ हमार होखे के चाहीं’ और संजय पाण्डेय का संवाद ‘भगवान के पूजा कईला से तन के शांति मिलेला…’ दर्शकों को सबसे अधिक भा रहा है. दर्शक फिल्म देख कर काफी उत्साहित हो रहे हैं और भरपूर मनोरंजन का आनंद ले रहे हैं. साथ हीं साथ दर्शक हरेक टिकट के साथ लक्की ड्रा कूपन लेकर अपने भाग्य को आजमा भी रहे हैं. कि काश हमे प्रथम पुरस्कार मिल जाता.


(रामचंद्र यादव)

0 Comments