एस एस फिल्म फैक्ट्री अब निर्माताओं को फायनेंस भी करेगी

SSFilmFactory
अपनी पहली प्रस्तुति भोजपुरी फिल्म ‘गरदा’ की अपार सफलता के बाद दूसरी प्रस्तुति ‘विजयपथ – एगो जंग’ को भी मिली शानदार सफलता के बाद एस एस फिल्म फैक्ट्री ने दूसरे भोजपुरी निर्मााओं की फिल्मों को फायनेंस करना भी शुरु कर दिया है.

भोजपुरी सिनेमा के तीसरे दौर को और भी ज्यादा मजबूत बनाने हेतु कार्पोरेट कम्पनी ’एस एस फिल्म फैक्ट्री’ का मुख्य उद्देश्य – ’नए फिल्म निर्माताओं की आर्थिक समस्या को दूर करना और भोजपुरी सिनेमा का उत्थान करना है’. क्योंकि अब भोजपुरी फिल्मों का बनना पहले की अपेक्षा कम हो गया है. कुछ फिल्मों का प्रोजक्ट तकनीकी रूप से रुक गया है अथवा कुछ रुपयों के अभाव में रिलीज होने में मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है. वैसे निर्माता अपनी समस्या का समाधान करने के लिए एस एस फिल्म फैक्ट्री की संचालिका शाजहान शेख के ईमेल पर संपर्क कर सकते हैं.

एक सवाल के जवाब में ’एस एस फिल्म फैक्ट्री’ की संरक्षिका शाजहान शेख ने कहा कि भोजपुरी सिनेमा का सुनहरा दौर तो चल रहा है मगर नए फिल्म निर्माताओं को किसी प्रकार का सहयोग नहीं मिल पता है. कई फिल्में इसलिए डिब्बा बन्द हो जाती हैं क्योंकि उन्हें महज दस या पाँच लाख रूपये की भी न तो कोई मदद करता है और ना ही फायनेंस किया जाता है. इसीलिए हमारी कम्पनी के द्वारा हमने यह पहल की है ताकि निर्माणाधीन फिल्में दर्शकों तक पहुँचे. जिस निर्माता को जितने रूपये की जरूरत होगी उतना हम फायनेंस करेंगे.’

जो भी फिल्म निर्माता थोड़े से फण्ड के लिए अपनी फिल्में बंद कर देते हैं तथा जिनको भी एस एस फिल्म फैक्ट्री कम्पनी से फायनेंस की जरूरत हो वे दिए गये ईमेल ssfilmfactory@gmail.com पर सम्पर्क कर सकते हैं.


(रामचंद्र यादव)

0 Comments

Submit a Comment

🤖 अंजोरिया में ChatGPT के सहयोग

अंजोरिया पर कुछ तकनीकी, लेखन आ सुझाव में ChatGPT के मदद लिहल गइल बा – ई OpenAI के एगो उन्नत भाषा मॉडल ह, जवन विचार, अनुवाद, लेख-संरचना आ रचनात्मकता में मददगार साबित भइल बा।

🌐 ChatGPT से खुद बातचीत करीं – आ देखीं ई कइसे रउरो रचना में मदद कर सकेला।