‘खून पसीना’ में इंस्पेक्टर की भूमिका में पवन सिंह

भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार पवन सिंह इंस्पेक्टर की दमदार भूमिका में नजर आएगें. पवन सिंह इंस्पेक्टर की भूमिका में जल्द प्रदर्शित होने वाली फिल्म ‘खून पसीना’ में नजर आएंगे. शिव फिल्म्स के बैनर तले बन रही निर्माता बाला भाई की इस फिल्म में पवन एक ऐसे ईमानदार पुलिस ऑफिसर है, जिसका मानना है कि मंजिल पाने के लिए पसीना बहाना पड़ता है. इस फिल्म में पवन की नायिका है हॉट गर्ल मोनालिसा. फिल्म के निर्देशन की कमान संभाली है भोजपुरी के चर्चित निर्देशक रामाकांत प्रसाद ने. पवन सिंह ‘खून पसीना’ में अपनी भूमिका को लेकर काफी उत्साहित है व इस फिल्म के सफलता के प्रति आश्वस्त भी है.


(स्रोत – प्रशांत निशांत)

0 Comments

Submit a Comment