जानम के साथ विराज और खेसारी का चौका

janam-poster
भोजपुरी फिल्मों के दो दो दिग्गज स्टारों खेसारी लाल यादव और विराज भट्ट अब चौका लगाने जा रहे हैं वह भी अपनी जानम के साथ.

नहीं समझे आप ना तो हम बताते हैं मामला क्या है. भोजपुरी सुपर स्टार खेसारी लाल यादव और एक्शन किंग विराज भट्ट एक साथ चौथी बार नजर आने वाले हैं अपनी नयी भोजपुरी फिल्म जानम के जरिये. इससे पहले विराज भट्ट और खेसारी लाल यादव जब जब एक साथ पर्दे पर आये हैं बवाल मच गया है और दर्शकों की भारी भीड़ इन फिल्मों को देखने के लिये उमड़ी है.

विराज भट्ट और खेसारी लाल यादव पहली बार एक साथ नजर आये थे फिल्म जान तेरे नाम में. रमाकांत प्रसाद की इस फिल्म ने कमाई का सारा रिकार्ड तोड़ दिया था. यह जोड़ी हीट क्या हूयी हर कोई इस जोड़ी के साथ फिल्म बनाने को बेताब हो गया.

इस जोड़ी की अगली फिल्म थी जानेमन और इसे भी दर्शको ने काफी पसंद किया और हाल में ही आयी निर्देशक रविसिन्हा की फिल्म इंतकाम ने तो एक बड़ा रिकार्ड ही बना दिया. खेसारी और विराज भट्ट की इस फिल्म की कामयाबी का असर यह है कि यह फिल्म अभी भी थियेटरो में हंगामा मचा रही है.

इन तीनो फिल्मों की कामयाबी के बाद यह जोड़ी चौका मारने जा रही है फिल्म जानम के जरिये. जानम इसी रक्षाबंधन पर बिहार के सिनेमाघरो में प्रर्दशित होने वाली है.

आदि शक्ती इंटरटेनमेंट और वर्ल्ड वाईड रिकार्डस प्रस्तुत ए.एस. पिक्चर्स इंटरटेनमेंट की निर्माता दुर्गा प्रसाद और अनुज कुमारकी नयी मल्टी स्टार भोजपुरी फिल्म जानम को निर्देशित किया है चर्चित फिल्म निर्देशक अजय कुमार झा. माना जा रहा है कि खेशारी लाल यादव और विराज भट्ट की यह फिल्म भी कामयाबी का नया रिकार्ड बनायेगी.


(शशिकांत सिंह)

0 Comments

Submit a Comment

🤖 अंजोरिया में ChatGPT के सहयोग

अंजोरिया पर कुछ तकनीकी, लेखन आ सुझाव में ChatGPT के मदद लिहल गइल बा – ई OpenAI के एगो उन्नत भाषा मॉडल ह, जवन विचार, अनुवाद, लेख-संरचना आ रचनात्मकता में मददगार साबित भइल बा।

🌐 ChatGPT से खुद बातचीत करीं – आ देखीं ई कइसे रउरो रचना में मदद कर सकेला।