जानी मानी एक्शन अभिनेत्री केट बेक्किंसेल को ड्राइविंग से लगता है डर

ब्रिटिश अभिनेत्री केट बेक्किंसेल जिन्होंने सोनी पिक्चर्स की जल्दी ही रिलीज़ होने वाली लोकप्रिय एक्शन फिल्म ‘खूंखार दरिंदों की वापसी’ अंडरवर्ल्ड-अवेकनिंग (हिंदी में)’ में काम किया है. इस फिल्म से पहले बनी फिल्म “अंडरवर्ल्ड” की दो सीरीज में भी उन्होंने अभिनय किया है. फिल्मों में तो वो एक्शन बहुत ही शानदार करती है लेकिन असल जिंदगी में केट पिछले १८ साल से कोशिश कर रही है कि जैसे – तैसे उन्हें ड्राइविंग लाइसेंस मिल जाए लेकिन इसके लिए वो लिखित परीक्षा भी पास नही कर पायी.

केट को गाडी ड्राइव करने से बहुत ही डर लगता है अपने इस डर पर काबू पाने के लिए वो फिलहाल गोल्फ गाडी को चलाना सीख रही हैं अपने खाली समय में. ड्राइविंग लाइसेंस के बारे में उनका खुद कहना हैं कि, “अब तो कुछ समय बाद मेरी बेटी ही ड्राइविंग लाइसेंस ले लेगी ऐसा लगता है.”

क्या दर्शको को इस बात पर विश्वास होगा कि परदे पर ऐसा रोमांचकारी एक्शन करने वाली अभिनेत्री को गाडी चलाना भी नही आता? लेकिन आप माने या न माने यह १०० फीसदी सच है.


(स्रोत – एच एस कम्यूनिकेशन)

0 Comments

🤖 अंजोरिया में ChatGPT के सहयोग

अंजोरिया पर कुछ तकनीकी, लेखन आ सुझाव में ChatGPT के मदद लिहल गइल बा – ई OpenAI के एगो उन्नत भाषा मॉडल ह, जवन विचार, अनुवाद, लेख-संरचना आ रचनात्मकता में मददगार साबित भइल बा।

🌐 ChatGPT से खुद बातचीत करीं – आ देखीं ई कइसे रउरो रचना में मदद कर सकेला।