दहेज़ लोभियो को सजा देगी मोहिनी घोष

MohiniGhoshभोजपुरी फिल्मो की जानी मानी अभिनेत्री मोहिनी घोष ने दहेज़ के खिलाफ जंग छेड़ दी है. दहेज़ को लेकर आए दिन अख़बार और टीवी चैनल्स पर कई खबर आती है की दहेज़ के लिए ससुराल वालो ने अपनी बहु को मार दिया या जला दिया.पर अब ऐसा नहीं होगा अब बहुए जलकर नहीं मरेंगी बल्कि दहेज मांगने वाले ससुराल वालो को बहुए जलाकर मारेंगी.जी हाँ दोस्तों यह सब आपको बहुत जल्द प्रदर्शित की जाने वाली भोजपुरी फिल्म में देखने मिलेगा जिसका नाम है ”औरत खिलौना नहीं ”.इस फिल्म में दहेज़ के प्रति हो रहे अत्याचार को बंद करने का सन्देश नहीं दिया जाएगा बल्कि जो अत्याचार कर रहे है उनको सबक सिखाया जाएगा, और यह सब दिखाएंगी मोहिनी घोष.

निर्देशक असलम शेख हमेशा से ही ऐसे मुद्दो को लेकर फिल्म बनाते है जो समाज के लिए बेहद जरुरी होता है और यही वजह है की फिल्म ‘औरत खिलौना नहीं ‘ फिल्म में दहेज़ के प्रति लोगो की सोच को बदलने के लिए प्रेरित किया गया है.

इस फिल्म में मनोज तिवारी मुख्य किरदार निभाते नजर आएँगे और वही इनके साथ रिंकू घोष ,इम्तियाज़ असलम, मोनालिसा, मोहनी घोष, शैलेश सिन्हा, संभावना सेठ,अयाज़ खान, अवधेश मिश्रा और कई कलाकार नजर आएँगे और यह फिल्म छठ पूजा पर प्रदर्शित की जाएगी .


(संजय भूषण पटियाला)

0 Comments