साईदीप बैनर के तले बनी फिल्म ‘नगीना ‘ का हाल ही में फर्स्ट लुक जारी किया गया .इस फिल्म का निर्देशन भोजपुरी के जाने माने निर्देशक राजकुमार आर.पाण्डेय ने किया है इस फिल्म में प्रदीप पाण्डेय चिंटू और रिंकू घोष मुख्य भूमिका में नजर आएँगे .राजकुमार आर.पाण्डेय हमेशा ही अलग अलग फिल्मे लेकर आते है और यश फिल्म भी उनकी पहले की फिल्मो से काफी अलग है .आपको यह भी बता दे ‘नगीना ‘ यह फिल्म ‘नागिन ‘ फिल्म का सीक्वेल है जो काफी सुपरहिट रही थी और ‘नागिन’ की सफलता के बाद अब राजकुमार ‘ नगीना ‘ लेकर आ रहे है .
‘नगीना ‘ इस फिल्म की बात करे तो यह फिल्म इस छठ पूजा पर प्रदर्शित की जाएगी .इस फिल्म में रवि किशन भी नजर आएँगे जो भगवान शिव का किरदार निभाते नजर आएँगे . इस फिल्म में संगीत भी काफी अच्छा है जिसे राजकुमार आर.पाण्डेय ने दिया है और कुल ११ गाने है इस फिल्म में जो बहुत ही ख़ूबसूरत है .जो दर्शको की पसंद को ध्यान में रखकर बनाया है जो दर्शको को बेहद पसंद आएगा.इस फिल्म को लेकर इस फिल्म की मुख्य कलाकार प्रदीप पाण्डेय चिंटू काफी उत्त्साहित है और उनका कहना है की ‘मैं हमेशा अपने हर फिल्म में अलग अलग किरदार निभाता हूँ और इस फिल्म में भी मेरा किरदार काफी अलग है और दर्शक मेरे इस किरदार को जरूर पसंद करेंगे” .
(संजय भूषण पटियाला)
0 Comments