नये तेवर और कलेवर के साथ पूनम दुबे

PunamDubay
जो जीता वही सिकंदर के जरिये चौतरफा वाहवाही बटोरचुकी पूनम दुबे के कदम थमें नहीं हैं. बीच में आयी फिल्म प्यार किया तो डरना क्या ने उनके स्टार वैल्यू को और बढ़ाया. आगे वे नये तेवर और कलेवर के साथ यूनिक कहानियों और किरदारोे में दिखाई देंगी. उनकी आने वाली फिल्मों में रवि सिन्हा निर्देशित इंतकाम और काट के रखदेब प्रमुख है. इन दोनो फिल्मों के प्रमोशन से दुर हैं पूनम. ट्रेड पंडितों की माने तो पूनम दुबे की फेस वैल्यु और ब्रांड वैल्यु को भुनाने के लिये इंतकाम में पुनम दुबे के उपर एक खाश गाना और जोड़ा जा रहा है. पूनम को ऐसी भुमिका पसंद है जो उन्हे बड़ी खुशी, संतुष्टी और गर्व का अनुभव दे. वे अपने किरदारों के जरिये समाज को एक बड़ी बात कह जाती हैं. महिलाओं के प्रति लोगो की घटती संवेदना और सोच तब्दील करने में वे अपनी जगह और अपने तरीके से प्रयास कर रही हैं. पूनम की फिल्म इंतकाम में उनके नायक भोजपुरी फिल्मों के एक्शन किंग विराज भट्ट हैं और इस फिल्म में खेसारी लाल यादव तथा विराज भट्ट की मुख्य भुमिका है. पूनम के बारे में यह भी कहा जाता है कि वे अपनी भुमिका और अपनी अहमियत को लेकर सजग, स्पष्ट और फर्म हो गयीं हैं. वे चाहती हैं कि अकेले नायिका भी अपने दम पर हीट फिल्में दे. वे कहती हैं इतना आसान भी नहीं है यह मगर मैं यह दावा कर सकती हूं कि मुझे अच्छे रोल चाहिये. काट के रखदेब का निर्देशन किया है योगेन्द्र सिंह योगी , कार्यकारी निर्माता हैं धनंजय तिवारी. इस फिल्म में पिग्नाश अजय सूद, पूुनम दुबे, संजय पांडे,श्री कनकनी और सीमा सिंह की मुख्य भुमिका है. एक्शन बेस्ड लव स्टोरी वाली इस फिल्म काट के रखदेब के बारे में पूनम दूबे कहती हैं इस फिल्म में मेरी भुमिका काफी निर्णायक है.


(शशिकांत सिंह)

0 Comments