पप्पू यादव ने अपनी फिल्म का प्रमोशन त्रिलोचन महादेव से शुरू किया

PappuYadav-promo
खलनायक की दुनिया में अपनी जबरदस्त मौजूदगी दर्ज कराने के लिए कमर कस चुके पप्पू यादव ने ‘पंडित जी बताईं न बियाह कब होई २’ का प्रमोशन जौनपुर, उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध शंकर महादेव के मंदिर त्रिलोचन महादेव से शुरू किया.

१७ अप्रैल से पूरे भारत में एक साथ जोर शोर से प्रदर्शित की गई इस बहुचर्चित भोजपुरी फिल्म में पप्पू यादव खलनायक के अवतार में रूपहले परदे पर दर्शकों से रूबरू होने जा रहे हैं. रंग मंच की दुनियाँ में दमदार अभिनय से मान सम्मान अर्जित कर चुके पप्पू यादव अब सिनेमा के रूपहले परदे तक का सफ़र तय कर रहे हैं.

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिला, तहसील मडियाहू के ग्राम पिपरा, पोस्ट मोकलपुर के मूल निवासी पप्पू यादव रंग मंच से जुड़े रहे हैं. अपनी अभिनय प्रतिभा से दर्शकों को अपना दीवाना बना देने में माहिर हैं. संयोग से सुपर स्टार रवि किशन की पारखी नज़र पप्पू यादव पर पड़ी और बहुचर्चित भोजपुरी फिल्म पंडित जी बताईं न बियाह कब होई २ में बतौर खलनायक चयन किया गया. उम्मीद है कि दर्शक दीर्घा भी इनको सर आँखों पर बैठायेगी.


(रामचंद्र यादव)

0 Comments

Submit a Comment