पवन सिंह और अरविन्द अकेला कल्लू के शो में उमड़ा रिकॉर्ड तोड़ जन सैलाब


भोजपुरी सिने जगत के गायिकी के सिरमौर पावर स्टार पवन सिंह और युवा दिलों की धड़कन अरविन्द अकेला कल्लू ने मुंबई की धरती मालाड के रामलीला मैदान में आयोजित म्यूजिकल स्टेज शो में अपनी शानदार प्रस्तुति दी.
यह पहली बार है जब गुरु और चेला एक साथ एक मंच पर अपने चाहने वालों से रूबरू हुए. उन्हें एक साथ देखने व सुनने के लिए इस शो में उनके चाहने वाले संगीत प्रेमियों का रिकार्ड तोड़ जन सैलाब उमड़ पड़ा. इस शो में उम्मीद से बहुत ही ज्यादा दर्शकों व श्रोताओं का जमावड़ा हुआ, जिससे पूरा ग्राउंड भर गया था. पवन सिंह और कल्लू को देखने व सुनने वालों में गजब का उत्साह दिखाई दिया. भारी संख्या में रिकार्ड तोड़ प्रशंसकों का एकत्रित होकर शो को सफल बनाना एक अलग इतिहास रचा गया.
इस शो में भोजपुरी की आइकॉन अक्षरा सिंह ने अपने मोहक नृत्य व अदा से सभी का दिल जीत लिया. पवन सिंह और कल्लू के आवाज़ और अदायगी पर पूरा जन समूह झूम उठा, वहीं गायिका व अभिनेत्री निशा पाण्डेय ने भी अपनी गायन शैली से सभी को मन्त्र-मुग्ध कर दिया. इस ऐतिहासिक शो का आयोजन प्रवेश सिंह यादव तथा सुरेन्द्र यादव ने किया था.े


(रामचन्द्र यादव)

0 Comments

🤖 अंजोरिया में ChatGPT के सहयोग

अंजोरिया पर कुछ तकनीकी, लेखन आ सुझाव में ChatGPT के मदद लिहल गइल बा – ई OpenAI के एगो उन्नत भाषा मॉडल ह, जवन विचार, अनुवाद, लेख-संरचना आ रचनात्मकता में मददगार साबित भइल बा।

🌐 ChatGPT से खुद बातचीत करीं – आ देखीं ई कइसे रउरो रचना में मदद कर सकेला।