पानी में आग लगाती पवन और काव्या की जोड़ी

Kavya-Pawan-LaagiNahiChhuteRama
भोजपुरी स्टार पवन सिंह और हॉट बेबी काव्या की जोड़ी अगर पानी में उतर जाये तो भला बताईये आग कैसे नहीं लगेगी. यही सब कुछ हुआ तब जब पवन सिंह और काव्या को एक साथ एक गाने में पानी में उतारा निर्माता निर्देशक मुन्ना भाई ने अपनी फिल्म ‘लागी नाही छुटे रामा’ के लिये.

बताते हैं कि भीषण ठंड में की गयी इस शूटिंग के लिये जैसे ही पवन सिंह और काव्या पानी में उतरे, दोनो कापंने लगे. जगदीश शर्मा सहित पुरी टीम तब दंग रह गयी जब गाना बजा और पवन सिंह तथा काव्या एक साथ डांस स्टेप करने लगे. खंडाला में फिल्माये गये इस गाने की और पवन सिंह और काव्या की जोड़ी को लोग फिल्म लागी नाही छुटे रामा का प्लस प्वाईंट मानते हैं.

जगदीश शर्मा की नयी फिल्म लागी नाही छुटे रामा के प्रस्तुतकर्ता हैं आशु निहलानी और राज लालचंदानी तथा निर्माण क्राउन फिल्म्स और जगदीश शर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले किया जा रहा है.


(शशिकांत सिंह)

0 Comments