पारिवारिक फिल्म हीरो नंबर वन ने बिहार में ५० दिन पूरे किए



फिल्म देखने उमड़ रही भीड़ में 60 फीसदी महिलाएं हैँ.

पूरी तरह पारिवारिक और महिलाओं की पसंद नंबर वन बनी भोजपुरी फिल्म ‘हीरो नंबर वन’ बिहार में कामयाबी के नये स्तर छू रही है. इस फिल्म ने बिहार में कामयाबी भरा ५० वां दिन पूरा कर लिया है. हाल के दिनो में निरहुआ हिन्दुस्तानी, और पटना से पाकिस्तान के बाद हीरो नंबर वन तीसरी फिल्म है जिसने बिहार में पचासवें दिन में प्रवेश किया है.

बिहार के मोतिहारी के सुगौली में बने अमित टाकिज तो आज भी इस फिल्म की कामयाबी का जश्न मना रहा है. अमित टाकिज के मुखिया अशोक सराफ कहते हैं हीरो नंबर वन वाकई बिहार में हीरो नंबर वन है. इस फिल्म को देखने के लिये इस सिनेमाघर में आज भी ६० प्रतिशत महिलायें यह फिल्म देखने आरही हैं.श्री सराफ कहते हैं लंबे समय बाद एक बेहतरीन फिल्म बिहार में लगी है.


(शशिकांत सिंह)

0 Comments

Submit a Comment