प्रियंका पंडित ने जीता भोजपुरियों का दिल

मिला सर्वश्रेष्ठ नवोदित अभिनेत्री का खिताब
Priyanka-awarded
भोजपुरी फिल्म जगत की चर्चित अभिनेत्री प्रियंका पंडित के लिए साल साल 2014 खुशियों की सौगात लेकर आया. एक और जहाँ उन्होंने इस साल नौ फिल्मो की शूटिंग की वहीँ उन्हें उनकी पहले फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ नवोदित अभिनेत्री के अवार्ड से सम्मानित भी किया गया.

उल्लेखनीय है की प्रियंका ने राजकुमार आर पाण्डेय की फिल्म जीना तेरी गली से अपने अभिनय की शुरुवात की थी. इस फिल्म के रिलीज़ होने के बाद वह गुजराती फिल्मो में व्यस्त हो गयी. इसी साल जनवरी में उन्होंने निर्माता प्रेम राय की फिल्म जानेमन से वापसी की थी . इस फिल्म के बाद प्रियंका ने पीछे मुड़ कर नहीं देखा और विलेन , दीवानगी हद तक, जो जीता वही सिकंदर, नगीना , विरासत, कभी ख़ुशी कभी गम , लागि नाही छूटे रामा और प्यार की पुकार फिल्मो की शूटिंग पूरी की. इन फिल्मो में जानेमन, नगीना , दीवानगी हद तक और जो जीता वही सिकंदर रिलीज़ होकर बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा चुकी है. अपनी सफलता का श्रेय दर्शको को देने वाली प्रियंका के अनुसार , यह उनकी खुशनसीबी है की दर्शको के प्यार के साथ निर्माता निर्देशकों ने भी उनपर भरोसा किया.


(उदय भगत)

0 Comments

Submit a Comment

🤖 अंजोरिया में ChatGPT के सहयोग

अंजोरिया पर कुछ तकनीकी, लेखन आ सुझाव में ChatGPT के मदद लिहल गइल बा – ई OpenAI के एगो उन्नत भाषा मॉडल ह, जवन विचार, अनुवाद, लेख-संरचना आ रचनात्मकता में मददगार साबित भइल बा।

🌐 ChatGPT से खुद बातचीत करीं – आ देखीं ई कइसे रउरो रचना में मदद कर सकेला।