मुझे अति पिछड़ा क्षेत्र विरासत में मिला है और मेरा प्रयास है कि मैं अपने इस क्षेत्र के गली-गली घर-घर तक केंद्र सरकार के द्वारा प्रारम्भ विकास की धारा को लेकर जाऊं – मनोज तिवारी
नई दिल्ली, 16 जनवरी। उत्तर पूर्वी दिल्ली से सांसद एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री मनोज तिवारी ने नंद नगरी के डिस्ट्रिक्ट पार्क में आज दो ओपन एयर जिम जनता को समर्पित किये। इस मौके पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें हजारों स्थानीय नागरिकों और जिलाध्यक्ष श्री कैलाश जैन एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय वरिष्ठ नागरिक श्री भारत माहौर ने की।
उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्री मनोज तिवारी ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार सबका साथ सबका विकास सिद्धांत को गली-गली घर-घर तक ले जाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि मुझे अति पिछड़ा क्षेत्र विरासत में मिला है और मेरा प्रयास है कि मैं अपने इस क्षेत्र के गली-गली, घर-घर तक केंद्र सरकार के द्वारा प्रारम्भ विकास की धारा को लेकर जाऊं।
श्री तिवारी ने कहा कि मेरा प्रयास है कि उत्तर पूर्वी दिल्ली में स्थित लगभग 90 डी.डी.ए. एवं नगर निगम पार्कों में दीपावली 2018 से पूर्व ओपन जिम लगाए जाएं, जिसका लाभ इस क्षेत्र के लाखों निवासी उठा सकें। उन्होंने कहा कि अब से पहले शरीर को स्वस्थ रखने की कल्पना गरीब परिवार के बच्चों के मन में ही रह जाती थी और मोटी फीस देकर जिम में जाना उनके बजट से बाहर था लेकिन पूर्वी दिल्ली नगर निगम एवं डीडीए द्वारा इन जिला पार्कों में आधुनिक मशीनें लगवाकर उन बच्चों का भी सपना साकार किया है। साथ ही ऐसी व्यायाम मशीनें लगाई गई हैं जिनसे माताओं बहनों को भी लाभ मिलेगा।
श्री तिवारी ने बताया दिल्ली विकास प्राधिकरण द्वारा विकसित इस ओपन एयर जिम को बनाने में लगभग 12 लाख 50 हजार रुपए की लागत आई है। उत्तर पूर्वी दिल्ली संसदीय क्षेत्र में छह ओपन जिम बन चुके हैं जिन पर कुल लगभग 75 लाख रूपये लागत आई है।
भाजपा नवीन शाहदरा जिलाध्यक्ष श्री कैलाश जैन ने कहा इस क्षेत्र में निरंतर हो रहे विकास कार्यों का लाभ आम जनता तक पहुंच रहा है। उन्होंने कहा की ओपन एयर जिम लगवाकर सांसद श्री मनोज तिवारी ने उन बच्चों का सपना साकार किया है जो आर्थिक हालत ठीक न होने के कारण ऐसी सुविधा से वंचित है।
इस अवसर पर निगम पार्षद श्री वीर सिंह पवार, पूर्वांचल मोर्चा के प्रदेश मंत्री नीरज तिवारी, युवा मोर्चा के प्रदेश प्रभारी श्री मनोज त्यागी, पूर्वांचल मोर्चा के जिला अध्यक्ष श्री आनंद मिश्रा, जिला महामंत्री मास्टर विनोद कर्मवीर चंदेल, मीडिया विभाग के सह संयोजक श्री आनंद त्रिवेदी, मीडिया संपर्क विभाग के सह संयोजक श्री मुकेश गोयल, मंडल अध्यक्ष श्री शेर बहादुर, श्री रामपाल सिंह, श्री राजकुमार झा, पूर्व निगम पार्षद सुषमा शर्मा, श्री शिवदत्त हरित, श्री गंगाराम माहौर सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोग मौजूद रहे।
(शशिकांत सिंह)
0 Comments