भोजपुरी फिल्म “बादशाह” की शूटिंग जारी

Awadhesh-Badshah
भोजपुरी फिल्म ‘बादशाह’ की शूटिंग पिछले तीन दिनों से सिलिगुडी पर जारी है. पिछले दिन भुजियापानी ब्रिज विमान नगर में हुई शूटिंग में ठाकुर के आदमियों द्वारा गाँव के गरीब इंसान को पकड़ कर लाने और ठाकुर के खिलाफ कोर्ट में अरजी देने के लिए उस इंसान को मौत के घाट उतारने जैसे दृश्यों को फिल्माया गया.

‘बादशाह’ एक सामाजिक फिल्म है जो आजकल के युवा पीढ़ी को ध्यान में रखकर बनाई जा रही है. इस फिल्म की कहानी एक ऐसे लड़के पर आधारित है जो समाज में फैली बुराइयो और अच्छाइयों को समझ नहीं पता, उसे बुरा ही अच्छा और अच्छा बुरा लगता है जिसके कारण वह बुराइयो के दलदल में फस जाता है. और फिर वह किसी तरह इस दलदल से निकलने की कोशिश करता है और किस तरह से समाज में फैली बुराइयो को दूर करता है यही इस फिल्म का मुख्य पहलू है.

फिल्म की पूरी शूटिंग सिलिगुडी के विभिन्न लोकेशनों तथा नेपाल में अगले २०-२५ दिनों तक जारी रहेगी .फिल्म में मुख्य कलाकार सुधीर कमल ,जेनिशा केसी,अवधेश मिश्रा,तुलशा शर्मा,आर.के.गोश्वामि,सतीश साहनी ,दीपक शर्मा इत्यादि है.फिल्म के निर्माता संदीप मिश्रा,और निर्देशक शिवा साहनी है.


(संजय भूषण पटियाला)

0 Comments

Submit a Comment

🤖 अंजोरिया में ChatGPT के सहयोग

अंजोरिया पर कुछ तकनीकी, लेखन आ सुझाव में ChatGPT के मदद लिहल गइल बा – ई OpenAI के एगो उन्नत भाषा मॉडल ह, जवन विचार, अनुवाद, लेख-संरचना आ रचनात्मकता में मददगार साबित भइल बा।

🌐 ChatGPT से खुद बातचीत करीं – आ देखीं ई कइसे रउरो रचना में मदद कर सकेला।