मनोज तिवारी ने कहा चाय बागान में कमल खिलने वाला है

भाजपा के स्टार प्रचारक सांसद मनोज तिवारी को भी पार्टी ने उतारा असम के चुनाव प्रचार में

ManojTiwari-campaigns-in-Assam
उत्तर पूर्व दिल्ली के भाजपा सांसद और भोजपुरी फिल्मों के मेगा स्टार तथा पार्टी के स्टार प्रचारक श्री मनोज तिवारी को पार्टी की ओर से असम में होने वाले विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिये आज उतारा गया। मनोज तिवारी आज सुबह साढ़े दस बजे डिब्रूगढ़ के मोहनबारी हवाईअड्Þडा पहुंचे जहां उनका पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत कियागया। यहां उन्होने डिग्बोई में एक विशाल रैैली को संबोधित किया और पार्टी के उम्मीदवार को जिताने की अपील की। बाद में मनोज तिवारी ने तिनसुकिया में तमि लबारू मैदान में उपस्थित भारी भीड़ को संबोधित किया। और भाजपा उम्मीदवार संजय किसन को जिताने कीअपील की। मनोज तिवारी ने डिब्रूगढ़ में भी चुनाव प्रचार किया और भाजपा उम्मीदवार प्रशांत फूकन को जिताने की अपील की। बाद में वे सोनारी पहुंचे जहां उन्होने भाजपा उम्मीदवार तोपोन गोगोई को जिताने की अपील की। इस दौरान मनोज तिवारी को सुनने के लिये लाखों लोगो की भीड़ उमड़ी। मनोज तिवारी ने कहा कि आज पुरे असम में भाजपा की बयार बह रही है। चाय बागान में कमल खिलने वाला है। पार्टी के स्टार प्रचारक मनोज तिवारी ने कहा कि आज सभी समाचार चैनल सर्वे में कह चुके हैं कि असम में मोदी सरकार कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर अपना परचम लहराने वाली है। यहां मतदाताओं के बीच मनोज तिवारी ने पार्टी की नितियों को बताया और कहा कि चुनाव के बाद असम के लोगो की समस्या का समाधान होने वाला है।
यहां एक सौ छब्बीस विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में मतदान होगा- चार अप्रैल और ग्यारह अप्रैल को। पहले चरण में पैंसठ और दूसरे चरण में इकसठ सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। दोनों चरणों का मतदान बिहू से पूर्व संपन्न हो जाएगा। ऐसा करने के लिए राज्य की कई पार्टियों ने चुनाव आयोग से आग्रह किया था। आयोग ने उनके अनुरोध पर ध्यान दिया। गौरतलब है कि असम में बिहू का उत्सव चौदह अप्रैल को है। मनोज तिवारी ने कहा कि असम में विकास योजनाओं को और गति मिलने वाली है । असम के लोगो की तारीफ करते हुये मनोज तिवारी ने कहा कि असम के लोग दिल के काफी अच्छे हैं।


(शशिकांत सिंह)

0 Comments

Submit a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *