मोतीहारी में सीमा सिंह का ठुमका


बिहार के मोतीहारी जिले में डांसिंग क्वीन सीमा सिंह का जलवा दिखा और खूब दिखा. सीमा सिंह मोतीहारी में अपनी फिल्म ‘देवता’ की शूटिंग के लिए गयी थी. यहां सीमा सिंह ने जब आयटम नम्बर की शूटिंग शुरु की तो सीमा सिंह की एक झलक पाने के लिए दर्जनों गांव के लोग एक साथ इकट्ठा हो गये. बिना घबराये सीमा सिंह ने मोतीहारी में भारी भीड़ के बीच आयटम नम्बर किया तथा लोगों से ठेठ भोजपुरी में बात भी की. सीमा से मिलने मोतीहारी के स्थानीय डांसर भी आये थे. इन डांसरों ने सीमा सिंह के साथ ठुमके भी लगाये. सीमा सिंह के साथ डांस करके ये डांसर काफी खुश दिखे.

छोटे पर्दे के रियलिटी शो ‘नाच नचईया धूम मचईया’ के जरिये हर किसी के दिल में समा चुकी सीमा सिंह से मिलने मोतीहारी के कई शिक्षक तथा प्रशासनिक अधिकारी भी आये. एक शिक्षक दम्पत्ति के अति आग्रह पर सीमा सिंह उनुके घर गयीं और बिहार की मशहूर लिट्टी चोखा का आनन्द भी उठाया.

सीमा कहा करती हैं कि बिहार और उत्तर प्रदेश उनकी पसंदीदा जगहों में से एक हैं.


(स्रोत – शशिकान्त सिंह, रंजन सिन्हा)

0 Comments

Submit a Comment