रंजीत सिंह की तीसरी फिल्म है ‘लाडला’

RanjitSingh2
राईजिंग सिने स्टार रंजीत सिंह की हैट्रिक है भोजपुरी फिल्म ‘लाडला’ जिसमे वे सुपर स्टार खेसारी लाल यादव के साथ हैं.

इस फिल्म ‘लाडला’ में रंजीत सिंह पहले के सुपर स्टार की भूमिका निभा रहे हैं. इस किरदार को जीवंत करने हेतु पुराने जमाने के हीरो जैसा दिखने के लिए इन्होंने अपना लुक तो बदला ही है साथ ही अपना वजन भी बढ़ाया है. अस्सी के दशक की लगभग 20 हिन्दी फिल्में देखकर रंजीत सिंह ने यह फैसला लिया. चूँकि रंजीत सिंह थियेटर ऐक्टर हैं इसलिए ये इस बात को भलीभाँति जानते हैं कि किरदार को कैसे जीवंत किया जा सकता है. रूपहले परदे पर दर्शक रंजीत सिंह के अभिनय को देखकर दर्शक लम्बे समय तक भूल नहीं पाएंगे.

गौरतलब है कि रंजीत सिंह अपने अभिनय की शुरुआत थियेटर से करने के साथ ही साथ छोटे परदे के कई लोकप्रिय धारावाहिक में अपने अभिनय का जौहर दिखा चुके हैं. बड़े परदे पर भी कई फिल्मों के जरिये अपनी उपस्थिति दर्ज़ करा चुके हैं. सुपर स्टार खेसारी लाल यादव के साथ रंजीत सिंह ने लगातार दो सुपर हिट भोजपुरी फिल्म ‘दिल ले गईल ओढनिया वाली’ तथा ‘चरणों की सौगंध’ में जलवा बिखेरने के बाद अब खेसारी लाल यादव की 25वीं सिल्वर जुबली फिल्म ‘लाडला’ से हैट्रिक लगाया है.


(रामचंद्र यादव)

0 Comments

Submit a Comment

🤖 अंजोरिया में ChatGPT के सहयोग

अंजोरिया पर कुछ तकनीकी, लेखन आ सुझाव में ChatGPT के मदद लिहल गइल बा – ई OpenAI के एगो उन्नत भाषा मॉडल ह, जवन विचार, अनुवाद, लेख-संरचना आ रचनात्मकता में मददगार साबित भइल बा।

🌐 ChatGPT से खुद बातचीत करीं – आ देखीं ई कइसे रउरो रचना में मदद कर सकेला।