रैंप पर युवक-युवतियों ने बिखेरा जलवा

BhagalpurMegaModelHunt2014
रचनात्मक क्षेत्र में कुछ कर दिखाने का जज्बा लिए गुरुवार को एसएम कॉलेज पहुंची युवतियों ने रैंप पर अपना जलवा बिखेरा तो वहीं शुक्रवार को मारवाड़ी कॉलेज में युवकों ने. मौका था मेगा मॉडल हंट-14 के तहत प्रभात खबर की ओर से आयोजित मिस्टर एंड मिस भागलपुर 2014 के लिए आॅडिशन का. आॅडिशन में भागलपुर व इसके आसपास के जिलों की 121 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया.

आॅडिशन की शुरुआत करते हुए जज के रूप में आये मॉडल अदिती, रिक्की, तनवीर और रोहित ने रैंप पर उतर कर सबका अभिवादन किया. एंकर मनमीत सिंह अलबेला ने आॅडिशन से पहले कॉलेज की लड़कियों व लड़कों का उत्साह बढ़ाया. इसके बाद एक के बाद एक प्रतिभागी रैंप पर उतरे. अलग-अलग रंगों के आकर्षक परिधान फिश कट-सूट, फ्रॉक, लांग स्कर्ट, लांग फ्राक, साड़ी, जिन्स-टीर्शट, कुर्ता-जिन्स, आदि में जब युवक व युवतियों ने जब मंच पर जलवा बिखेरा, तो दर्शकों को लगा जैसा रैंप परिस्तान बन गया हो. कुछ प्रतिभागियों ने कॉलेज यूनिफॉर्म में भी प्रतिभा का परिचय दिया. सभी प्रतिभागियों ने अपने-अपने अंदाज का जलवा बिखेरा.

जजों ने बॉडी-लैंग्वेज, प्रजेंस आॅफ माइंड व अन्य बारीकियों को देखा और मॉडलिंग व इससे जुड़े कई तरह के सवाल भी दागे. नर्वस प्रतिभागियों की हौसला अफजाई के लिए जज के रूप में आये मॉडल के साथ प्रतिभागियों को कैटवॉक व रैंपवाक भी कराया गया. एंकर मनमीत सिंह अलबेला ने दर्शक के रूप में उपस्थित कॉलेज की छात्र-छात्राओं और प्रतिभागियों को गुदगुदाने के लिए एक से एक बढ़ कर एक चुटकुले भी सुनाये व सबका मन मोह लिया.


(संकेत कुमार)

0 Comments

Submit a Comment

🤖 अंजोरिया में ChatGPT के सहयोग

अंजोरिया पर कुछ तकनीकी, लेखन आ सुझाव में ChatGPT के मदद लिहल गइल बा – ई OpenAI के एगो उन्नत भाषा मॉडल ह, जवन विचार, अनुवाद, लेख-संरचना आ रचनात्मकता में मददगार साबित भइल बा।

🌐 ChatGPT से खुद बातचीत करीं – आ देखीं ई कइसे रउरो रचना में मदद कर सकेला।