विशाल सिंह बने राजकुमार


भोजपुरी फिल्मों के रियल एक्शन स्टार विशाल सिंह अपनी फिल्म गदर-2 की शूटिंग खत्म करने के बाद इन दिनों अपनी अगली फिल्म राजकुमार की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस फिल्म में भी विशाल सिंह नायक हैं और उनकी नायिका है रितिका शर्मा और साथ में हैं आयरा शेख और अयाज खान. फिल्म के निर्माता हैं नूरजहां शेख तथा निर्देशक हैं हेमताज अली. कहानी संजय सुहाना ने लिखी है. विशाल सिंह ने खुद ट्वीट कर अपने फैन्स को यह जानकारी दी कि दोस्तो गदर-2 की शुटिंग खत्म अब बन रहा हूं राजकुमार.
विशाल सिंह कहते हैं, “जब इस फिल्म की स्क्रिप्ट को लेकर निर्माता नूरजहां शेख और निर्देशक हेमताज अली मेरे पास आये थे तब मैं किसी ओर प्रोजेक्ट पर एकाग्र होकर काम कर रहा था. लेकिन संजय सुहाना की लिखी इस फिल्म की कहानी ने मेरा ध्यान आकर्षित किया. हेमताज अली का फिल्मों के बारे में रहा ज्ञान, उनकी फिल्म को लेकर रही दृष्टि, स्पष्टता और जुनून की वजह से मै उनका काफी आभारी हूँ.
निर्माता नूरजहां शेख का कहना है “जब निदेशक हेमताज ने मुझे फिल्म के टाइटल सुनाई तो मैंने बिना स्क्रिप्ट सुने यह फिल्म करने का फेसला कर लिया. क्योंकि, इस फिल्म का टाएटल ही, काफी बेहतरीन और सार्थक है. और जब विशाल सिंह से मिला तो लेआईब दुलहनिया पाकिस्तान से तथा गदर-2 को लेकर उनके बारे में सुना था कि उनके जैसा एक्शन कोई नहीं कर सकता भोजपुरी इंडस्ट्रीज में और मेरी फिल्म की कहानी भी ऐसी थी कि सिर्फ और सिर्फ विशाल सिंह ही फिल्म के नायक के रुप में फिट बैठ रहे थे.


(शशिकांत सिंह)

0 Comments

🤖 अंजोरिया में ChatGPT के सहयोग

अंजोरिया पर कुछ तकनीकी, लेखन आ सुझाव में ChatGPT के मदद लिहल गइल बा – ई OpenAI के एगो उन्नत भाषा मॉडल ह, जवन विचार, अनुवाद, लेख-संरचना आ रचनात्मकता में मददगार साबित भइल बा।

🌐 ChatGPT से खुद बातचीत करीं – आ देखीं ई कइसे रउरो रचना में मदद कर सकेला।