सी आई और बंगलौर में पहली बार प्रदर्शित की गई भोजपुरी फिल्म तू मेरा हीरो

TuMeraHero-Poster6
बहुचर्चित भोजपुरी फिल्म ‘तू मेरा हीरो’ मुंबई में हिट होने के बाद सी आई और बंगलौर में पहली बार प्रदर्शित की गई है.

दीपक जैन प्रस्तुत व डीजे मूवी इन्टरटेनमेंट के बैनर तले बनी इस फिल्म को दर्शकों के द्वारा मिल रहे प्यार से यह साबित हो गया है कि तू मेरा हीरो बहुत ही दमदार और दर्शनीय फिल्म है. ऐसा बहुत ही कम देखने को मिलता है जब किसी भोजपुरी फिल्म का लगातार सभी शो हाउसफुल रहा हो और वो भी मुम्बई में. विदित हो कि मुम्बई के कई सिनेमाघरों में प्रदर्शित की गई भोजपुरी फिल्म तू मेरा हीरो को अपने पहले ही शो से बम्पर ओपनिंग मिली थी और अब सी आई और बंगलौर के कई सिनेमा हाल में दर्शकों का झुकाव फिल्म के प्रति इस कदर है कि फिल्म का प्रदर्शन जिस भी सिनेमाघर में हुआ है वहां पर सिनेमाप्रेमियों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है वहीं इस फिल्म में भोजपुरी सुपर स्टार खेसारी लाल यादव और रितिका की जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद किया जा रहा है. इस फिल्म के गानों को भी दर्शकों ने सहर्ष पसंद किया है और स्वीकारा है.

फिल्म के निर्माता दीपक जैन तथा निर्देशक रमाशंकर हैं. मुख्य कलाकार हैं खेसारी लाल यादव, रितिका, समर्थ चतुर्वेदी, नीरज पाण्डेय, और संजय पाण्डेय. आईटम गीत पर नृत्य किया है रानू पाण्डेय ने.


(रामचंद्र यादव)

0 Comments

Submit a Comment

🤖 अंजोरिया में ChatGPT के सहयोग

अंजोरिया पर कुछ तकनीकी, लेखन आ सुझाव में ChatGPT के मदद लिहल गइल बा – ई OpenAI के एगो उन्नत भाषा मॉडल ह, जवन विचार, अनुवाद, लेख-संरचना आ रचनात्मकता में मददगार साबित भइल बा।

🌐 ChatGPT से खुद बातचीत करीं – आ देखीं ई कइसे रउरो रचना में मदद कर सकेला।