हीरा एंटरटेन्मेन्ट की पहली फिल्म का शानदार संगीतमय मुहूर्त

HeeraEntertainment-muhurt
हीरा इंटरटेन्मेन्ट प्रा. लि. की प्रथम हिन्दी प्रस्तुति ‘‘प्रोडक्शन नं. 1’’ का शानदार संगीतमय मुहूर्त पिछले दिनों एम.जी. स्टूडियो में सम्पन्न हुआ. संगीतकार सर्वेश सैनी ने राकेश सिंह के लिखे गीत को बैंकाक की गायिका शिमोना सियामवाला के स्वर में रिकार्ड करवाया. इस फिल्म के निर्माता हैं सर्वेश सैनी, कार्यकारी निर्माता आमिर हुसैन, निर्देशक अनिल दुबे, लेखक राजेश पांडेय, म्यूजिक अरेंजकर-अमरेश शहाबादी और कैमरामैन-हीरा सरोज हैं. इस फिल्म के मुख्य कलाकार हैं-नील पांडेय, सुधा सिंह, मीना शर्मा, नेहा शर्मा, एहसान खान, अयाज खान, मनीषा व्यास, रंजीता और सीमा सिंह हैं. मुंबई के विभिन्न लोकेशनों पर फिल्मायी जाने वाली यह फिल्म 10 मई को फ्लोर पर जायेगी. यह फिल्म एक गांव की लड़की की उफनती महत्वाकांक्षा और उसकी परिणति की कहानी है. एक साधारण लड़की जब ग्लैमर की दुनिया की चकाचौंध से प्रभावित होती है और अपनी ज़िद में कुछ भी करने की ठान लेती है, तो क्या होता है? किन-किन राहों से होकर गुजरना पड़ता है और अंततः हाथ में क्या आता है-यही है इस फिल्म की कहानी का मुख्य बिंदु.


(समरजीत)

0 Comments

Submit a Comment

🤖 अंजोरिया में ChatGPT के सहयोग

अंजोरिया पर कुछ तकनीकी, लेखन आ सुझाव में ChatGPT के मदद लिहल गइल बा – ई OpenAI के एगो उन्नत भाषा मॉडल ह, जवन विचार, अनुवाद, लेख-संरचना आ रचनात्मकता में मददगार साबित भइल बा।

🌐 ChatGPT से खुद बातचीत करीं – आ देखीं ई कइसे रउरो रचना में मदद कर सकेला।