होली पर काबिज रहा आदिशक्ती इंटरटेनमेंट का जादू

durga-pd-majumdar
पटना टू पाकिस्तान, साथियां और प्यार मोहब्बत जिंदाबाद ने बनाया २५० थियेटरो में कमाई का नया रिकार्ड

सिनेमा जगत में आदि शक्ती इंटरटेनमेंट को सफलता का दुसरा नाम माना जाता है. हर साल आदि शक्ती की फिल्में हंगामा बरपाती हैं और दर्शक भी आदिशक्ती की फिल्मों के बड़े चाव से देखता है. इस साल होली पर दर्शकों के बीच सिर्फ और सिर्फ आदिशक्ती इंटरटेनमेंट की फिल्में ही आयी और कमाई के मामले में इन फिल्मो ने पिछले सारे रिकार्ड तोड़ दिये.

बिहार में पटना टू पाकिस्तान और साथियां प्रर्दशित हुई. मुंबई में पटना टू पाकिस्तान और पंजाब में प्यार मोहब्बत जिन्दाबाद. पटना टू पाकिस्तान में जहां दिनेश लाल यादव मुख्य नायक हैं और यह फिल्म अब तक की सबसे बड़ी बजट वाली फिल्म मानी गयी है वहीं साथियां में खेसारी लाल यादव की मुख्य भुमिका है. प्यार मोहब्बत जिन्दाबाद में पवन सिंह की मुख्य भुमिका है.

पुरे देश में २५० थियेटरो में प्रर्दशित हुयी इन तीनो फिल्मो ने कमाई का नया रिकार्ड बनाया और बिहार में तो पटना टू पाकिस्तान और साथियां दोनो को दर्शको ने १५० प्रतिशत तक ओपनिंग दी और जता दिया कि आदिशक्ती इंटरटेनमेंट के प्रति उनका प्यार हमेशा बरकरार रहेगा.

इन तीनो फिल्मो की सफलता से भोजपुरी सिनेमा जगत में एक बार फिर से उत्साह का माहौल है.


(शशिकांत सिंह)

0 Comments

Submit a Comment

🤖 अंजोरिया में ChatGPT के सहयोग

अंजोरिया पर कुछ तकनीकी, लेखन आ सुझाव में ChatGPT के मदद लिहल गइल बा – ई OpenAI के एगो उन्नत भाषा मॉडल ह, जवन विचार, अनुवाद, लेख-संरचना आ रचनात्मकता में मददगार साबित भइल बा।

🌐 ChatGPT से खुद बातचीत करीं – आ देखीं ई कइसे रउरो रचना में मदद कर सकेला।