१० अक्टूबर को प्रदर्शित होगी ‘ ‘ढूंढ लेंगे मंजिल हम’

DhundhLengeManzilHum
आज हम आपको एक ऐसी फिल्म की जानकारी देने जा रहे है, जिसे देखने के बाद आपके रोगंटे खड़े हो जायेंगे, आपके अंदर देश प्रेम की भावना प्रकट हो जाएगी आप जरूर कुछ सोचने के लिये मजबूर हो जायेंगे जी हा, हम बात कर रहे है १० अक्टूबर को रिलीज होनेवाली फिल्म “ढूंढ लेंगे मंजिल हम”.

इस फिल्म की कहानी लिखी है कल्याणजी जाना ने. यह ऐसे अनाथ बच्चो के जीवन पर आधारित है जो विभिन बीमारियों से ग्रसित है, जिनका कोई सहारा नही है, लेकिन एक ‘एन जी ओ’ के माध्यम से इन्हे जीवन यापन करने में मदद मिलती है.

फिल्म के प्रोडूसर ने इसके माध्यम से एक बड़ा मैसेज देने की कोशिश की है वही कुछ समाज सेवको व सामाजिक संस्थाओ ने इस फिल्म को पुरे देश में टैक्स फ्री करने की मांग की है, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इस फिल्म से सीख ले सके.

प्रोडूसर कल्याण जाना, डायरेक्टर आर.के.गौतम और सचिन यादव, संगीतकार दामोदर राव और वैष्णव देवा, स्क्रीन प्ले और डॉयलॉग मुमताज निकात ने लिखे है.

फिल्म अपने सब्जेक्ट को लेकर इतनी प्रसिद्धि पा गई है की हर व्यक्ति इसके रिलीज के इंतजार में है. इसे १० अक्टूबर को पुरे भारत में प्रदर्शित किया जाएगा.

मुख्य कलाकार कल्याण जी जाना, धर्मेन्द्र सिंह, नेहा बंसल, रजा मुराद, अली खान, मुस्ताक खान, गुलशन पाण्डेय, रमेश गोयल, रामा मेहरा इत्यादि.


(संजय भूषण पटियाला)

0 Comments