13 अप्रैल से गोलू की सुनो ससुर जी बिहार के बाद यूपी में मचायेगी धमाल

बिहार और झारखंड के सिनेमाघरों में कई सप्ताह तक सुपरहिट का परचम लहराने के बाद अब 13 अप्रैल से उत्तर प्रदेश और दिल्ली के सिनेमाघरों में युवास्टार रिषभ कश्यप ‘गोलू’ धमाल मचाने वाले हैं. जी हाँ, भोजपुरी सिनेमा की ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म निरहुआ रिक्शावाला से अपने करियर की शुरुआत करने वाले बाल कलाकार गोलू अब बड़े होकर समय समय पर बतौर हीरो लगातार कई होते फिल्में भोजपुरी सिनेमा को देते रहते हैं. इसी क्रम में युवास्टार रिषभ कश्यप ‘गोलू’ ने अपनी अभिनय प्रतिभा से एक बार फिर बिहार, झारखंड, मुंबई और गुजरात में सुपरहिट भोजपुरी फिल्म ‘सुनो ससुर जी’ से उत्तर प्रदेश और दिल्ली के दर्शकों का मनोरंजन करने वाले हैं. इस फिल्म की सफलता की चर्चा जहां सरेआम है, वहीं यह फिल्म भोजपुरी सिनेप्रेमियों की पहली पसंद बन गयी है. इस फिल्म में गोलू का अभिनय दर्शकों को खूब मनोरंजित कर रहा है. उल्लेखनीय है कि इस फिल्म के निर्देशक सुब्बाराव है. जिन्होंने कई अपने निर्देशन में कई सुपरहिट फिल्में दर्शकों के मनोरंजन के लिए दी हैं. फिल्म में दर्शक रिषभ कश्यप ‘गोलू’ और रिचा दीक्षित की कमेस्ट्री को बेहद पसंद कर रहे हैं. इस जोड़ी ने अपने नोंकझोंक और प्यार मोहब्बत से दर्शकों को मनोरंजन के परम सुख का आभास कराया है. जिसका नतीजा फिल्म की सफलता के रूप में सामने निकल कर आया है. इतना ही नहीं फिल्म में दर्शक नामचीन अभिनेता अवधेश मिश्रा के अभिनय की भी काफी प्रशंसा कर रहे हैं. ड्रीम कैचर प्रोडक्शन द्वारा आरकेजे फिल्म्स के सहयोग से बनी इस फिल्म के निर्माता सनाया मकानी व इकबाल मकानी हैं. सहनिर्माता राजकुमार जैन हैं. फिल्म में मधुर संगीत दिया है राजेश झा ने जबकि गीत का लिखा है संतोष उत्पाती, प्यारे लाल यादव ‘कविजी’, मनोज मतलबी व यादव राज ने. फिल्म में नृत्य निर्देशन रामदेवन व दिलीप मिस्त्री का है. मार्केटिंग हेड विजय यादव हैं. विदित हो कि रिषभ कश्यप गोलू ने एक बार फिर से अपनी बेहतरीन अभिनय से दर्शकों को अपना दिवाना बना दिया है. इसके अलावा लगातार और भी कई फिल्मों में गोलू सभी को अपना दीवाना बनाने वाले हैं.


(रामचन्द्र यादव)

0 Comments